image: Reporter girl video in Uttarakhand went viral on social media

उत्तराखंड: सोशल मीडिया पर छा गई पहाड़ की नन्हीं रिपोर्टर, सभी ने की खुलकर तारीफ..देखिए वीडियो

नन्हीं रिपोर्टर ने लोगों से इस वीडियो को सीएम तक पहुंचाने की अपील की, ताकि वीरान होते गांवों की खैर-खबर ली जा सके। देखिए वीडियो
Jun 13 2021 6:40PM, Writer:Komal Negi

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। कुछ वीडियो हमें गुदगुदाते हैं, तो वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जो हमें गहराई से सोचने पर मजबूर कर देते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पहाड़ी बच्ची का ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में ये नन्हीं सी बच्ची पलायन से बेहद दुखी और खफा नजर आ रही है। साथ ही सीएम से पलायन रोकने को लेकर उठाए गए कदमों को लेकर सवाल भी पूछ रही है। बच्ची की जबरदस्त रिपोर्टिंग को सोशल मीडिया पर लोग खूब सराह रहे हैं। इस वीडियो में बच्ची ने अपने गांव की कई समस्याओं को लोगों के सामने रखा। उसने कैमरे के जरिए दिखाया कि कैसे पहाड़ के गांव खाली हो गए हैं। घरों में बुजुर्गों के अलावा कोई नहीं बचा। इनकी देखभाल करने के लिए भी कोई नहीं है। अपने गांव की समस्याओं को लेकर बच्ची ने सीएम तीरथ सिंह रावत से जवाब मांगा है। उसने मुख्यमंत्री से ये भी पूछा कि आखिर गांवों को खाली होने से बचाने के लिए अब तक कोई उपाय क्यों नहीं किए गए। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: दूरे होगी हल्द्वानी की सबसे बड़ी परेशानी..ऊर्जा निगम ने शुरू की बड़ी तैयारी
पलायन को लेकर सरकार गंभीर क्यों नहीं है। नन्हीं रिपोर्टर ने ये भी कहा कि वो आगे भी अपने गांव से जुड़ी समस्याओं पर रिपोर्ट्स तैयार करती रहेगी और उन्हें प्रशासन तक पहुंचाती रहेगी। नन्हीं रिपोर्टर ने लोगों से इस वीडियो को सीएम तक पहुंचाने की अपील भी की, ताकि वीरान होते गांवों की खैर-खबर ली जा सके। सोशल मीडिया पर पहाड़ की नन्हीं रिपोर्टर का ये वीडियो काफी लाइक और शेयर किया जा रहा है। लोग इस बच्ची की रिपोर्टिंग के कायल हो गए हैं।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home