image: Rahul Kumar contractor crushed people in Haridwar

उत्तराखंड: नशे में धुत ठेकेदार, फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ा दी कार, 1 की मौत..1 की हालत गंभीर

नशे में धुत लेबर ठेकेदार ने फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों पर नशे में कार चढ़ा दी। हादसे में एक शख्स ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है।
Jun 15 2021 5:22PM, Writer:Komal Negi

मैदानी जिले हरिद्वार में रात के वक्त शराब के नशे में कार दौड़ा रहे ठेकेदार ने कार फुटपाथ पर चढ़ा दी। इससे वहां सो रहे दो लोग कार के टायर के नीचे आ गए। एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। घटना उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र की है, जहां दूधाधारी चौक पर रफ्तार का कहर देखने को मिला। शनिवार तड़के करीब पौने चार बजे यहां नशे में धुत लेबर ठेकेदार ने फुटपाथ पर सो रहे दो लोगों पर नशे में कार चढ़ा दी। हादसे में एक शख्स ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दीपक निवासी भूपतवाला गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: किसान का बेटा बना सेना में अफसर..गांव में है छोटी सी दुकान
पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है। फुटपाथ पर हुए हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने लाश की शिनाख्त कराने की कोशिश की थी, लेकिन कोई भी व्यक्ति उसे पहचान नहीं पाया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। आरोपी कार चालक राहुल कुमार निवासी शामली भैंसवाल पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने बताया कि राहुल कुमार लेबर ठेकेदार है, इस वक्त वो हरिपुरकलां क्षेत्र में रह रहा था। ड्राइविंग के वक्त राहुल ने शराब पी हुई थी। नशे में होने की वजह से वो गाड़ी पर काबू नहीं रख पाया और फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया। हादसे में दीपक नाम का युवक घायल हुआ है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले की जांच जारी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home