image: Mandeep singh negi pauri garhwal shaheed

गढ़वाल का सपूत गुलमर्ग में शहीद, इकलौता बेटा चला गया..घर में थी शादी की तैयारी

मनदीप अपने माता-पिता का इकलौता बालक था, मंदीप के माता-पिता घर पर रहते हैं
Jun 25 2021 3:42PM, Writer:सिद्धांत की रिपोर्ट

पौड़ी के चौबट्टाखाल क्षेत्र के अंतर्गत सकनोली गाँव मे रहने वाला 23 वर्षीय मनदीप सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में शहीद हो गया है। मनदीप के शहीद होने पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अपने सोशल मीडिया पेज के माध्यम से इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति देने की प्रार्थना की है। पौड़ी जनपद के लिए आज एक दुख का दिन है पौड़ी के चौबट्टाखाल क्षेत्र का रहने वाला 23 वर्षीय युवा जो कि 11वीं गढ़वाल राइफल में तैनात था वह सरहद पर देश के लिए शहीद हो गया है जिस का पार्थिव शरीर शनिवार को अपने पैतृक गांव सकनोली लाया जाएगा, ग्रामीणों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मनदीप अपने माता-पिता का इकलौता बालक था, मंदीप के माता-पिता घर पर रहते हैं पिता कृषक के रूप में घर पर ही कार्य करते हैं वहीं कुछ समय पूर्व मनदीप की सगाई उसी क्षेत्र के डविला गाँव से हुई थी और कुछ समय बाद दोनों का विवाह होना भी तय हुआ था और अचानक से इस तरह की सूचना प्राप्त होने के बाद दोनों ही परिवारों में मातम का माहौल छा गया है। वही पूर्व ब्लाक प्रमुख पोखडा सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मनदीप के शहीद होने पर पूरे क्षेत्र में दुख का माहौल है मनदीप एक होनहार बालक था और बचपन से ही सेना में जाने का जुनून और मेहनत के बलबूते वह छोटी उम्र में सेना में भर्ती हो गया था शनिवार को मनदीप का पार्थिव शरीर उसके गांव सकनोली लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें - CM तीरथ का बयान- तीसरी लहर में जरूरत पड़ी, तो CM आवास को बनाएंगे कोविड अस्पताल


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home