image: Story of Uttarakhand Martyr Mandeep Singh Negi

उत्तराखंड शहीद मनदीप नेगी को आखिरी विदाई, CM तीरथ ने गांव जाकर की बड़ी घोषणा

सीएम तीरथ सिंह रावत ने घोषणा की कि शहीद मनदीप सिंह नेगी के गांव की रोड का डामरीकरण किया जाएगा और इस मार्ग का नाम का शहीद मनदीप नेगी मार्ग रखा जाएगा।
Jun 27 2021 2:29PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड ने अपने एक और वीर सपूत को खो दिया। जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में मातृभूमि के प्रति अपना फर्ज निभाते हुए 11वीं गढ़वाल राइफल के सतपुली, पौड़ी गढ़वाल के मनदीप सिंह नेगी शहीद हो गए थे। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शहीद जवान मनदीप नेगी के गांव सकनोली, सतपुली जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दी। उन्होंने कहा की शहीद मनदीप नेगी के परिवारजनों को राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि शहीद मनदीप सिंह नेगी के गांव की रोड का डामरीकरण किया जाएगा और इस मार्ग का नाम का शहीद मनदीप नेगी मार्ग रखा जाएगा। आपको बता दें कि पौड़ी के चौबट्टाखाल क्षेत्र का रहने वाला 23 वर्षीय युवा जो कि 11वीं गढ़वाल राइफल में तैनात था वह सरहद पर देश के लिए शहीद हो गया। मनदीप अपने माता-पिता का इकलौता बालक था, मनदीप के माता-पिता घर पर रहते हैं पिता कृषक के रूप में घर पर ही कार्य करते हैं वहीं कुछ समय पूर्व मनदीप की सगाई उसी क्षेत्र के डविला गाँव से हुई थी और कुछ समय बाद दोनों का विवाह होना भी तय हुआ था और अचानक से इस तरह की सूचना प्राप्त होने के बाद दोनों ही परिवारों में मातम का माहौल छा गया है। वही पूर्व ब्लाक प्रमुख पोखडा सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मनदीप के शहीद होने पर पूरे क्षेत्र में दुख का माहौल है मनदीप एक होनहार बालक था और बचपन से ही सेना में जाने का जुनून और मेहनत के बलबूते वह छोटी उम्र में सेना में भर्ती हो गया था.
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: DGP की फर्जी फेसबुक ID बनाने वाला गिरफ्तार..राजस्थान से पकड़ा गया इरशाद


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home