उत्तराखंड BJP की मांग, केजरीवाल पर दर्ज हो मुकदमा..ऑक्सीजन डंप करने का आरोप
उत्तराखंड बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पढ़िए पूरी खबर
Jun 27 2021 2:45PM, Writer:Komal Negi
एक तरफ उत्तराखंड विधानसभा चुनाव सामने है और दूसरी तरफ सभी की निगाहें आम आदमी पार्टी पर हैं। दरअसल आम आदमी पार्टी पहली बार उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में उतर रही है। लेकिन आम आदमी पार्टी की मुश्किल अभी से बढ़ती दिख रही है। दरअसल इसकी वजह भी बेहद खास है। उत्तराखंड बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने केंद्र पर दबाव बनाया और दूसरे राज्यों के हिस्से की आक्सीजन दिल्ली में जमा कर दी। इसका असर उत्तराखण्ड पर भी पड़ा। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में उत्तराखण्ड के हिस्से की आक्सीजन डंप हो गई। उनका कहना है कि इस दौरान कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा और इसके लिए सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी की धोखाधड़ी जिम्मेदार है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड शहीद मनदीप नेगी को आखिरी विदाई, CM तीरथ ने गांव जाकर की बड़ी घोषणा
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार इससे पहले केंद्र सरकार और कोर्ट को भी गुमराह कर चुकी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के संरक्षण में आक्सीजन की कालाबाजारी की बातें पहले भी सामने आ चुकी है। ऐसे में मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी की इस हरकत का सच उतराखंड की जनता भी समझ चुकी है। ऐसे गैरजिम्मेदाराना कृत्य के लिए और अराजकता का वातवरण बनाने की कोशिश करने के लिए अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। मदन कौशिक ने कहा कि पूरे देश में दिल्ली ऐसा राज्य है जहां पर डेथ रेट और केस ज्यादा रहे, इसके बाद भी जांच के झूठे आंकडे दिए गए। ऐसी नकारात्मक राजनीति के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। देखना है कि इस मामले में आगे क्या होता है।