उत्तराखंड के लिए काफी वक्त बाद राहत की खबर..आज 100 से कम कोरोना के केस, 2 मौत
बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में कुल मिलाकर 82 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं इसके अलावा बीते 24 घंटे में कुल मिलाकर 2 मरीजों की मौत हुई है।
Jun 27 2021 6:40PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में कोरोनावायरस का असर भले ही कम हो रहा है लेकिन अभी भी सावधान रहने की जरूरत है। याद रखिए कि हमारी एक छोटी सी गलती कोरोनावायरस को बड़े संक्रमण का रूप दे सकती है। आज उत्तराखंड में राहत की खबर है। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में कुल मिलाकर 82 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं इसके अलावा बीते 24 घंटे में कुल मिलाकर 2 मरीजों की मौत हुई है। ऐसे में उत्तराखंड में कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा 7088 पहुंच चुका है। हालांकि आज काफी वक्त बाद राहत भरी खबर आई है। काफी वक्त बाद देखने को मिला है कि उत्तराखंड में सबसे कम मामले सामने आए। इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 2465 एक्टिव केस है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून से 38, हरिद्वार से छह, पौड़ी गढ़वाल से छह, टिहरी गढ़वाल से छह, उधम सिंह नगर से छह, बागेश्वर से छह, चंपावत से चार, नैनीताल से चार, पिथौरागढ़ से 2, रुद्रप्रयाग से दो, उत्तरकाशी से दो, अल्मोड़ा से एक और चमोली से एक व्यक्ति कोरोनावायरस संक्रमित मिला है। भले ही कोरोनावायरस के मामलों में कमी आ रही हो लेकिन हमारी अभी भी आप से अपील है कि स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें। मास्क पहनकर रखें और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें जिससे कोरोनावायरस को फैलने में मदद ना मिल सके।