image: NO Chardham Yatra in Uttarakhand for the time being

बड़ी खबर: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर रोक, हाईकोर्ट ने दिए ये निर्देश

एक तरफ उत्तराखंड सरकार 1 जुलाई से चार धाम यात्रा शुरू करने की तैयारी कर रही है, दूसरी तरफ कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है।
Jun 28 2021 2:29PM, Writer:Komal Negi

1 जुलाई से चारधाम यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं, तो कदम रोक लीजिए। एक तरफ उत्तराखंड सरकार 1 जुलाई से चार धाम यात्रा शुरू करने की तैयारी कर रही है, दूसरी तरफ कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है। जी हां हाईकोर्ट ने 1 जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू करने के कैबिनेट के फैसले पर रोक लगाई है। हाईकोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि चारधाम में पूजा अर्चना का लाइव टेलीकास्ट किया जाए। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में ये निर्देश दिए हैं। सुनवाई के दौरान मुख्य सचिव ओमप्रकाश और अन्य अधिकारी कोर्ट में वर्चुअली पेश हुए। इस दौरान सरकार की तरफ से चारधाम यात्रा को लेकर तैयार की गई SOP को शपथ पत्र के साथ पेश किया। इस पर कोर्ट ने कहा कि ये SOP कुल मिलाकर हरिद्वार कुंभ की नकल है। ये कहकर हाईकोर्ट ने इसे अस्वीकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि एसओपी में हरिद्वार जिले में पुलिस की तैनाती का ज़िक्र किया है, इससे पता चलता है कि सरकार तैयारियों को लेकर कितनी गंभीर है। कोर्ट ने कहा कि चारधाम यात्रा का लाइव टेलीकास्ट हो। कोर्ट ने कहा कि कोरोनावायरस के डेल्टा प्लस वैरियंट से हजारों लोगों की जिंदगी बचाना अधिक महत्वपूर्ण है। सरकार को व्यापक हित देखना चाहिए.
यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड में भूकंप के झटके, दो जिलों में डोली धरती


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home