उत्तराखंड रोजगार समाचार: UKSSSC में 434 अलग अलग पदों के लिए सीधी भर्ती
ऑनलाइन आवेदन 6 जुलाई से शुरू होंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त है। परीक्षा का अनुमानित समय दिसंबर 2021 तय किया गया है।
Jun 30 2021 8:42PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अंतर्गत अनुश्रवण सहायक के 8 पद, प्रयोगशाला सहायक के 7 पद, रेशम विभाग के अंतर्गत पर्यवेक्षक के 2 पद, विभिन्न निगमों निकायों पंचायतों के अंतर्गत पर्यावरण पर्यवेक्षक के लिए 291 पद, प्रयोगशाला सहायक के 87 पद, विधि विज्ञान प्रयोगशाला के लिए 9 पद, और फोटोग्राफर के 2 पद, वैज्ञानिक सहायक के 5 पद, कारागार विभाग के अंतर्गत फार्मेसिस्ट के लिए 8 पद, संस्कृति निदेशालय के अंतर्गत एक पद, जल संस्थान के अंदर 12 पद तथा पशुपालन विभाग के अंतर्गत 2 पदों के लिए सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। कुल मिलाकर 434 पदों के लिए यह भर्ती होनी है। आपको बता दें कि आयोग द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर लिया गया है। जिन अभ्यर्थियों द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल नहीं भरा गया है, उन्हें आवेदन पत्र भरने से पहले यह करना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन 6 जुलाई से शुरू होंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त है। परीक्षा का अनुमानित समय दिसंबर 2021 तय किया गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पर्वतीय रूटों के लिए बस सेवा का संचालन शुरू, पढ़िए पूरी डिटेल