देहरादून के इस प्रतिष्ठित स्कूल को ‘हलाल’ का मीट चाहिए, मचा हंगामा
पूरा बवाल हलाल मीट के लिए जारी टेंडर को लेकर हो रहा है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना है कि स्कूल में सभी धर्मों के बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन हिंदू बच्चों को हलाल मीट खाने को मजबूर किया जा रहा है।
Jul 2 2021 2:19PM, Writer:Komal Negi
वेल्हम ब्वॉयज। देश के सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक। मशहूर घरानों के बच्चे इस स्कूल में पढ़ते हैं। वेल्हम ब्वॉयज की प्रतिष्ठा जगजाहिर है, लेकिन हाल में इस स्कूल में एक ऐसा काम हो गया। जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो गईं। आरोप है कि स्कूल में हिंदू बच्चों को खाने में हलाल का मीट परोसा जाता है। इसके लिए स्कूल की तरफ से बकायदा टेंडर जारी कर हलाल मीट मंगाया गया था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मामले को लेकर हंगामा किया। साथ ही स्कूल प्रबंधन के खिलाफ केस भी दर्ज कराया है। बजरंग दल के विभाग संयोजक विकास वर्मा ने इसे लेकर डालनवाला कोतवाली पुलिस को शिकायत दी। जिसमें उन्होंने बताया कि स्कूल में सभी धर्मों के छात्र पढ़ते हैं, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने मतांतरण की लालसा से स्कूल कैंटीन में हलाल मीट की आपूर्ति के लिए टेंडर जारी किया है। इससे धार्मिक सौहार्द बिगड़ने का डर है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से दिल्ली के लिए शुरू होने वाली है बस सेवा..जानिए क्या होगा रूट
स्कूल की इस हरकत के विरोध में बजरंग जल ने स्कूल का घेराव कर विरोध भी दर्ज कराया था। साथ ही कहा कि अगर टेंडर की प्रक्रिया तुरंत निरस्त नहीं की गई तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस मामले में स्कूल के प्रबंधक, प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ है। बता दें कि बीते दिनों स्कूल के मेस में हलाल मीट परोसने का आरोप लगाते हुए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया था। बजरंग दल कार्यकर्ता स्कूल प्रबंधन से बात करना चाहते थे, लेकिन सकारात्मक बातचीत न होने पर उन्होंने डालनवाला थाने में केस दर्ज करा दिया। साथ ही जिला प्रशासन के माध्यम से सीएम को पत्र भेजकर मामले की जानकारी भी दी। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्कूल प्रबंधन के मेन्यू में झटका मीट परोसे जाने का रिकॉर्ड नहीं है। वहीं स्कूल के उप प्रधानाचार्य का कहना था कि छात्रों और स्टाफ के लिए हलाल व झटका दोनों तरह के मीट स्कूल की मेस के मेन्यू में शामिल हैं।