उत्तराखंड में सियासी हलचल, CM तीरथ के बाद दो मंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज और धन सिंह रावत को भी दिल्ली बुलाया गया है।
Jul 2 2021 2:58PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में भले ही विधानसभा चुनाव अगले साल हैं लेकिन सियासी हलचल अभी से तेज होती दिख रही है। क न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज और धन सिंह रावत को भी दिल्ली बुलाया गया है। ग्राउंड लेवल पर मिल रहे फीडबैक को देखते हुए नेता दिल्ली तलब किए गए हैं। इससे पहले चिंतन बैठक के तुरंत बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को दिल्ली तलब किया गया था। सीएम तीरथ को आज देहरादून जाना था लेकिन उनका कार्यक्रम रद्द हो गया और वह दिल्ली में ही है। अब कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और धन सिंह रावत को भेज दिल्ली बुलाया गया है। दिल्ली में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की मुलाकात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से हो चुकी है। 30 जून को तीरथ सिंह रावत दिल्ली पहुंचे थे करीब 10 घंटों की मुलाकात के बाद अलग-अलग बातें सामने आ रही है। क्या उत्तराखंड बीजेपी में अंदर खाने कोई राह चल रही है? क्या उत्तराखंड बीजेपी में अंदर खाने सब कुछ ठीक है? वक्त आने पर यह पता चल जाएगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी