image: Theft in Yog Nagri Railway Station

उत्तराखंड: योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन अभी ठीक से बना भी नहीं, चोर पहले घुस गए

नशे करने की लत ने बना डाला चोर, ट्रेन से सामान चोरी कर बेचते थे और करते थे नशे। पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर
Jul 2 2021 6:22PM, Writer:Komal Negi

योग नगरी ऋषिकेश... यहां के रेलवे स्टेशन पर हेमकुंड एक्सप्रेस में रेल का सामान चुराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इसी के साथ चोरी का सामान खरीदने वाले एक व्यक्ति को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। बता दें कि दो आरोपी ट्रेन के बाथरूम की टूटियां और अन्य सामान चुराते थे और तीसरा आरोपी उनको खरीदता था और उसकी एवज में दोनों आरोपियों को पैसे देता था। पुलिस ने तीनों को अपनी हिरासत में ले लिया है। आरपीएफ के निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि योग नगरी रेलवे स्टेशन में आने वाली ट्रेन हेमकुंड एक्सप्रेस में पिछले लंबे समय से सामान चोरी होने की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद पुलिस सतर्क हुई और पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपियों तक पहुंचने के लिए रेलवे स्टेशन के आसपास सादी वर्दी में पुलिस की टीम की तैनाती की।बीते बुधवार की शाम को रेलवे स्टेशन के बाथरूम से एक बार फिर से सामान चोरी हो गया। जिसके बाद पुलिस सतर्क हुई और तभी अचानक स्टेशन परिसर की टूटी दीवार से निकल कर दो युवक बाजार की ओर आगे बढ़े। संदेह होने के बाद पुलिस ने दोनों का पीछा किया और इन दोनों युवकों को घेराबंदी कर पुलिस ने धर दबोचा।

यह भी पढ़ें - गढ़वाल का ‘पहाड़ी विल्सन’..एक अंग्रेज भूत की कहानी, जिसे लोगों ने राजा भी कहा, राक्षस भी
दोनों युवकों के पास से पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया है। दोनों आरोपियों की पहचान दुर्गेश और अंकित के रूप में हुई है जो कि ऋषिकेश के निवासी हैं। यह दोनों व्यक्ति कबाड़ का काम करने वाले फैजान को रेलवे से चुराया हुआ सामान बेचा करते थे। दोनों ही आरोपी नशा करने के आदी हैं और इस पैसे से वे दोनों नशा करते थे। बीते बुधवार की शाम को योग नगरी रेलवे स्टेशन से सामान चुराकर यह लोग इसको बेच जा रहे थे कि पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। इन दोनों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को इन्होंने हेमकुंड एक्सप्रेस के जनरल और एसी कोच के भीतर शौचालय से टोटियां और अन्य सामान चुराया था जो कि परशुराम चौक के कबाड़ी फैजान को 1500 में बेच दिया था और उस पैसे का नशा कर लिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों समेत फैजान को गिरफ्तार कर लिया है और तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद उनको जेल भेज दिया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home