image: Air service will start for Pithoragarh-Dehradun-Pantnagar

खुशखबरी: अब देहरादून से पिथौरागढ़ सिर्फ 25 मिनट, शुरू होने जा रही है फ्लाइट..पढ़िए खबर

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लिए जल्द ही शुरू होंगी हिंडन, देहरादून और पंतनगर से हवाई सेवा। पढ़िए पूरी खबर-
Jul 10 2021 7:23PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड का नागरिक उड्डयन मंत्रालय प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी के विस्तार को लेकर कवायद कर रहा है। अब आप देहरादून से पिथौरागढ़ सिर्फ 25 मिनट में पहुंच सकेंगे। प्रदेश के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से जल्द ही पंतनगर, हिंडन और देहरादून के लिए हवाई सेवा शुरू होने वाली है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय पिथौरागढ़ को देहरादून पंतनगर और हिंडन से जुड़ने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर रहा है और इसी के अलावा पिथौरागढ़ को हल्द्वानी से जोड़ने के लिए भी पवन हंस के साथ बातचीत चल रही है। पिथौरागढ़ से पंतनगर और देहरादून के लिए हेली सेवा शुरू करने के लिए स्पाइसजेट और एयरलाइंस के साथ तकनीकी परीक्षण किया जा रहा है। हवाई सेवाओं से सीमांत जिले पिथौरागढ़ का सफर आसान होगा ऐसे पर्यटन को बढ़ावा दें मिलेगा और लोग कुछ घंटो में पिथौरागढ़ पहुंच सकते हैं।नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा देहरादून से पिथौरागढ़ तक के लिए हवाई सेवा का संचालन शुरू किया गया था मगर वह सफल न हो सका। प्रदेश में उड़ान सेवा के तहत देहरादून-पिथौरागढ़ मार्ग पर 9 सीटर विमान की हवाई सेवा की शुरुआत की गई थी और यह हवाई सेवा सप्ताह में 2 दिन देहरादून से पिथौरागढ़ एवं पिथौरागढ़ से देहरादून के बीच में संचालित होती थी। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, हादसे में मायके जा रही महिला की मौत
समय के साथ ही धीरे-धीरे यह हवाई सेवा लड़खड़ाने लगी और विमान में तमाम तरह की तकनीकी समस्याएं आने लगीं। बीते वर्ष मार्च में कंपनी ने देहरादून से पिथौरागढ़ मार्ग पर हवाई सेवा संचालित करने से साफ इंकार कर दिया। अब नए सिरे से पिथौरागढ़ के लिए देहरादून, पंतनगर और हिंडन से हेली सेवाएं शुरु करने की तैयारी चल रही है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष चौहान ने बताया की सीमांत जिला पिथौरागढ़ के लिए जल्द ही हिंडन देहरादून एवं पंतनगर से सीधी हवाई सेवा शुरू की जाएगी और इसके लिए मंत्रालय ने तीन स्थानों से हवाई सेवा संचालित करने के लिए स्पाइस जेट और एयरलाइंस के साथ टेंडर में तकनीकी मूल्यांकन भी किया जा रहा है। इसके अलावा हल्द्वानी से अल्मोड़ा एवं पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवा शुरू करने के लिए पवन हंस के साथ भी उड्डयन मंत्रालय बातचीत कर रहा है। आशीष चौहान ने बताया कि मंत्रालय की ओर से उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी को विस्तार देने की कोशिश की जा रही है ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिले।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home