देहरादून आ रहे हैं अरविंद केजरीवाल, ट्विटर पर किया बड़ा ऐलान
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार को उत्तराखंड पहुंचेंगे। उत्तराखंड में अरविंद केजरीवाल का ये पहला दौरा है।
Jul 10 2021 7:29PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड की राजनीति में आम आदमी पार्टी की बढ़ती धमक से सियासी दल बेचैन हैं। आम आदमी पार्टी की मौजूदगी से साल 2022 का चुनावी महासंग्राम दिलचस्प होने जा रहा है। बीजेपी और कांग्रेस की तरह आम आदमी पार्टी भी पूरे जोश के साथ चुनाव की तैयारियों में जुटी है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में ‘उत्तराखंड में भी केजरीवाल’ अभियान चल रहा है। आप कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल खुद उत्तराखंड आने वाले हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार को उत्तराखंड पहुंचेंगे। उत्तराखंड में अरविंद केजरीवाल का ये पहला दौरा है। इस दौरे को खास बनाने के लिए आप कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। अपने उत्तराखंड आने की जानकारी खुद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'उत्तराखंड खुद बिजली बनाता है, दूसरे राज्यों को बेचता भी है। फिर उत्तराखंड के लोगों को इतनी महंगी बिजली क्यों दी जाती है। दिल्ली अपनी बिजली नहीं बनाता, दूसरे राज्यों से खरीदता है। फिर भी दिल्ली में बिजली फ्री है। क्या उत्तराखंड वासियों को फ्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए? कल देहरादून में मिलते हैं। आगे देखिए ट्वीट
यह भी पढ़ें - खुशखबरी: अब देहरादून से पिथौरागढ़ सिर्फ 25 मिनट, शुरू होने जा रही है फ्लाइट..पढ़िए खबर
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने रामनगर में युवा संवाद कार्यक्रम के जरिए चुनावी अभियान का आगाज भी किया। कार्यक्रम में आप नेता और यूथ फाउंडेशन के संस्थापक कर्नल अजय कोठियाल युवाओं से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने उत्तराखंड की अनदेखी की है। प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रह है। अब जब चुनाव सिर पर हैं तो प्रदेश सरकार 20 हजार पदों पर नौकरी देने की बात कह रही है। यह फैसला तीन साल पहले लिया गया होता तो कई युवा अब तक नियुक्ति पा लेते। दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक के जरिए लोगों को काफी राहत मिली है। जो काम दिल्ली में हुए, वो उत्तराखंड में भी हो सकते हैं। युवा संवाद कार्यक्रम में कर्नल कोठियाल ने युवाओं के सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी, पलायन के संबंध में बेहतर योजना बनाकर कार्य करेगी। कार्यक्रम में शिशुपाल सिंह रावत, दीपक बाली, यूनुस चौधरी और अजय अग्रवाल समेत कई पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।