image: Arvind Kejriwal reached Dehradun

उत्तराखंड आते ही केजरीवाल ने किए 4 बड़े वादे, आप भी पढ़िए

देहरादून के होटल सॉलिटियर में प्रेस कान्फ्रेंस में केजरीवाल ने बिजली के क्षेत्र में चार बातों की गारंटी दी। पढ़िए पूरी खबर
Jul 11 2021 2:07PM, Writer:Komal Negi

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद केजरीवाल ने अपने उत्तराखंड के पहले ही दौरे में भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। देहरादून के होटल सॉलिटियर में प्रेस कान्फ्रेंस में केजरीवाल ने बिजली के क्षेत्र में चार बातों की गारंटी दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मे आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही हर परिवार को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। बिजली के पुराने बिल माफ किए जाएंगे। उत्तराखंड में 24 घंटे बिजली देंगे और किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। आपको बता दें कि केजरीवाल ने कल ही ऐलान किया था कि वो देहरादून आ रहे हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर आम आदमी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर और कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल का उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ जोरदार स्वागत किया। करीब पौने 11 बजे केजरीवाल का काफिला देहरादून के लिए रवाना हो गया। एयरपोर्ट के बाहर कार्यकर्ताओं की खासी भीड़ मौजूद थी, जो केजरीवाल के समर्थन में नारेबाजी कर रही थी।
यह भी पढ़ें - खुशखबरी: अब देहरादून से पिथौरागढ़ सिर्फ 25 मिनट, शुरू होने जा रही है फ्लाइट..पढ़िए खबर


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home