image: 5 youths drowned in the river Ganga in Rishikesh

ऋषिकेश से दुखद खबर, गंगा में बहे 5 युवक..2 युवकों की मौत,1 लापता

दो युवकों के शव पुलिस ने गंगा से बरामद कर लिए हैं। खबर है कि एक युवक अभी भी लापता है, जिसकी खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है।
Jul 11 2021 2:57PM, Writer:Komal Negi

ऋषिकेश से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां मुनिकी रेती थाना अंतर्गत शिवपुरी के पास गंगा में नहाते समय पांच युवक बह गए। लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को बचा लिया, जबकि दो युवकों के शव पुलिस ने गंगा से बरामद कर लिए हैं। खबर है कि एक युवक अभी भी लापता है, जिसकी खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है। लिस के अनुसार मुजफ्फरनगर से चार और दिल्ली से एक युवक शिवपुरी रेंज में घूमने पहुंचे थे। शाम के समय पांचों युवक गंगा तट पहुंचे, जहां वो गंगा में नहाने लगे। अचानक वो गंगा की धार की तरफ चले गए। पांचों युवक गंगा की धार में बहने लगे। नजारा देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जल पुलिस ने दो युवकों को कुछ दूरी पर राफ्ट से पीछा कर बचाने में सफलता हासिल की। SDRF ने बताया कि दो युवकों के शव भी गंगा से SDRF ने बरामद किए हैं। जबकि, एक युवक अभी लापता है। उसके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। मुनिकी रेती थाना प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया की मृतकों की पहचान दीपक कुमार शर्मा और राजीव कुमार शर्मा निवासी नई मंडी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। जबकि, आदित्य देव निवासी मुजफ्फरनगर अभी लापता है। जिन युवकों को बचाया गया है, उनकी पहचान दिनेश गौतम और मंजुल मनोहर निवासी मुजफ्फरनगर और दिल्ली के रूप में हुई है। युवकों को बचाने वाली टीम में शिवपुरी चौकी प्रभारी सुनील पंत कॉन्स्टेबल पंकज सलार देवराज एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम शामिल रही।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: शराब पीकर गंगा घाट पर हुड़दंग मचा रहे थे लड़के, 13 गिरफ्तार


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home