image: Boyfriend girlfriend jumped in Bhilangana river in Tehri Garhwal

गढ़वाल: नदी में कूदे प्रेमी-प्रेमिका, प्रेमी बच गया, प्रेमिका लापता..अब हुआ बड़ा खुलासा

प्रेम प्रसंग के चलते घनसाली में प्रेमी जोड़े ने लगाई नदी में छलांग। प्रेमी तो बचकर लौट आया मगर प्रेमिका नदी में बह गई। पढ़िए पूरी खबर
Jul 14 2021 11:06AM, Writer:Komal Negi

टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। घनसाली विधानसभा में प्रेम प्रसंग के चलते लड़का-लड़की ने भिलंगना नदी में छलांग लगा दी। आश्चर्य की बात यह है कि लड़का बच निकला मगर नाबालिक लड़की नदी की धारा में बह निकली और लापता हो रखी है। लड़की का अबतक कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है। लड़की को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे के बाद से ही युवक शक के दायरे में आ रखा है। बता दें कि युवक और नाबालिक युवती के बीच में प्रेम प्रसंग था। दोनों के परिजन शादी के लिए मान नहीं रहे थे। खासकर की युवती के परिजन उसके नाबालिक होने के कारण शादी के लिए हामी नहीं भर रहे थे। जिसके बाद दोनों प्रेमियों ने अपना जीवन समाप्त करने के लिए आत्महत्या करने का प्रयास किया और नदी में छलांग लगा दी। कुछ देर के बाद युवक नदी की किनारे से निकल आया मगर लड़की नदी में बह गई है। मामले में एक बड़ा खुलासा भी हुआ है। लड़की के माता पिता ने लड़के के ऊपर उनकी बेटी की हत्या और बलात्कार का आरोप लगाया है। नाबालिग लड़की के माता-पिता की।तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। वैसे सोचने वाली बात है कि अगर दोनों आत्महत्या की मंशा से नदी में कूदे थे तो लड़का बचकर बाहर कैसे निकल गया। पुलिस तमाम सवालों के जवाब ढूंढने में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: पानी की पाइप लाइन से निकला मरा सांप, ये ही पानी पी रहे थे गांव वाले
दरअसल टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा में स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी घर से लापता हो रखी है। लड़की की खोजबीन करने पर गांव के पास ही में एक मंदिर के समीप लड़की के कपड़े और उसकी चप्पलें बरामद की गईं। वही लड़की के परिजनों ने पुलिस को अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग के बारे में बताया और शक के आधार पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता लगा कि दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग था और दोनों ने शादी न कर पाने के चलते भिलंगना नदी में आत्महत्या के लिए छलांग लगा दी। वहीं कुछ ही दूरी पर लड़का नदी से निकल गया मगर लड़की नदी की तेज धारा में बह निकली। लड़की का अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है। लड़की के परिजनों को युवक के द्वारा दिया गया बयान हजम नहीं हो रहा और उन्होंने युवक के खिलाफ अपनी बेटी की हत्या और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने फिलहाल युवक को गिरफ्तार कर लिया है और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच पड़ताल कर रही है और युवक से सख्ती से पूछताछ कर रही है। लापता लड़की की तलाश की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home