image: Rishabh Pant coronavirus positive

उत्तराखंड के ऋषभ पंत इंग्लैंड में कोरोना पॉजिटिव, टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को लगा झटका

भारतीय टीम को झटका लगा है क्योंकि ऋषभ पंत फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे थे। पढ़िए पूरी खबर
Jul 15 2021 1:16PM, Writer:Komal Negi

एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी है और दूसरी तरफ इस टीम को एक बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। अब वो अपने रिश्तेदारों के वहां आइसोलेशन में हैं। खबर है कि ऋषभ पंत अब टीम के साथ प्रैक्टिस मैच खेलने के लिए डरहम नहीं जाएंगे। बताया गया है कि ऋषभ पंत कुछ दिन पहले अपने साथियों के साथ इंग्लैंड में फुटबॉल मैच देखने गए थे। फिलहाल ऋषभ पंत 18 जुलाई तक आइसोलेट रहेंगे। अगर उनके रिपोर्ट नेगेटिव आती है, तो वो टीम के साथ जुड़ सकते हैं। बीसीसीआई सचिव अजय शाह ने कहा कि टीम इंडिया को कहा गया था कि वह ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना आ जाएं। इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से शुरू हो रही है। भारत की टीम और इंग्लैंड की टीम को कुल मिलाकर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं। भारतीय टीम को झटका लगा है क्योंकि ऋषभ पंत फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे थे। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज में जीत दिलाई थी। ऐसे में उनका कोरोनावायरस संक्रमित होना टीम की मुश्किलें बढ़ा सकता है।



यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: क्या पहाड़ी क्षेत्रों में फिर लगेगा लॉकडाउन? गृह मंत्रालय ने दिए संकेत


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home