बड़ी खबर: उत्तराखंड आने के लिए अब कोरोना रिपोर्ट की जरूरत नहीं, सरकार ने रखी ये शर्त
आपको कोविड वेक्सीन के दो टीके लग चुके हैं तो आप आसानी से उत्तराखण्ड में प्रवेश कर सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर
Jul 20 2021 6:46PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखण्ड से एक बड़ी खबर आ रही है। अब उत्तराखण्ड आने वालों के लिए एक बड़ी राहत मिली है। अब बिना कोविड नेगेटिव जाँच रिपोर्ट के कोई भी व्यक्ति उत्तराखण्ड आ सकता है। हालांकि शर्त ये है कि आपको कोविड वेक्सीन के दो टीके लग चुके हैं तो आप आसानी से उत्तराखण्ड में प्रवेश कर सकते हैं। दो डोज ले चुके लोगों के लिए सरकार ने राज्य में प्रवेश के लिए निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की बाध्यता को खत्म कर दिया है। यानी अगर आप कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगवा चुके हैं, तो आप उत्तराखण्ड आ सकते हैं। सरकार की ओर से ये भी साफ किया गया है कि सभी यात्रियों को राज्य में लागू किए गए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर का कहना है कि ‘कोविड की रोकथाम के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। इस जंग को जीतने के लिए टीकाकरण ही महत्वपूर्ण हथियार है। ज्यादा से ज्यादा लोग जब वैक्सीनेट हो जाएंगे तो कोविड को मात दी जा सकती है। ऐसे में वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके दूसरे राज्यों के पर्यटक बिना कोरोना जांच के उत्तराखंड आ सकते हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रख प्रदेश भर में पर्यटन गतिविधियों को शुरू किया गया है।दरअसल पर्यटन गतिविधियों को बढाने के लिए राज्य सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से राज्य में पर्यटक कारोबारियों को काफी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें - अभी अभी: आज उत्तराखंड में 50 लोग कोरोना पॉजिटिव..दो जिलों से 1 भी केस नहीं