image: Second marriage of young man in Haridwar

उत्तराखंड: उधर पत्नी बेटे के साथ मायके गई, इधर पति ने की दूसरी शादी..अब गले पड़ी आफत

पहली पत्नी को बेटे सहित मायके भेज दूसरी शादी रचा कर आराम की जिंदगी जी रहा था पति, जानिए कैसे हुआ खुलासा
Jul 26 2021 2:36PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

हरिद्वार से एक चौंका देने वाला मामला सामने आ रहा है। हरिद्वार में एक युवक ने अपनी पत्नी को बेटे सहित मायके भेज दिया और उसके बाद पत्नी की गैरमौजूदगी में दूसरी शादी भी कर ली। जब ससुराल वालों को युवक के ऊपर शक हुआ तब उन्होंने मामले की पूरी जानकारी ली और जब सच बाहर आया तो सभी के होश उड़ गए। पता लगा कि युवक ने अपनी पहली पत्नी और अपने बेटे को मायके में भेज कर दूसरी शादी कर ली है और आराम से अपनी दूसरी बीवी के साथ में ऐशोआराम की जिंदगी बिता रहा है। उसके बाद परिजनों ने पुलिस में इस बात की शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी पक्ष को कोतवाली बुलाया है। मामले की गहराई से जांच-पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक की पहली पत्नी की ससुराल में काफी नोंक-झोंक होती रहती थी। यही कारण है कि उसने अपनी पहली पत्नी को बेटे सहित मायके भेज दिया और उसके पीठ पीछे दूसरी शादी रचा ली और अपने ससुराल वालों को इसकी भनक तक नहीं लगने दी। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: अचानक बाइक के आगे आ धमका हाथी, पटक-पटककर युवक को मार डाला
चलिए आपको पूरे मामले की संक्षिप्त से जानकारी देते हैं। हरिद्वार के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के युवक की शादी तकरीबन 9 साल पहले हरिद्वार की लक्सर की युवती के साथ हुई थी। शादी के 2 साल के बाद उन दोनों का एक बेटा भी हुआ था। मगर इस दौरान युवती की अपनी ननद से अक्सर कहासुनी होती रहती थी। घर में रोज के रोज हो रहे झगड़े को देखते हुए युवक अपनी पहली पत्नी से तंग आ गया और उसने अपनी पहली पत्नी को बेटे सहित यह कहकर मायके भेज दिया कि जब उसकी बहन की शादी हो जाएगी तब वह उसको वापस ले जाएगा। इतने सालों के बाद भी वह अपनी पत्नी को वापस लेने नहीं आया। लड़की के मायके वाले बार-बार अपने दामाद को उनकी बेटी को ले जाने की बात कहते रहे मगर वह हमेशा उनकी बात को टालता रहा। जब उनको शक गहरा हुआ तो उन्होंने पूरे मामले की जानकारी जुटाई और सच सामने आने पर सभी लोग हैरान हो गए। आरोपी युवक ने अपनी पहली पत्नी से झूठ बोलकर उसको मायके भेजा और उसकी गैरमौजूदगी में युवक ने दूसरी शादी रचा ली और अब वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ उसी घर में रह रहा है। दामाद की करतूत का पता लगने के बाद लड़की वाले स्तब्ध रह गए और उन्होंने सीधा कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की। कोतवाल जगदीश चौहान ने बताया कि मामले की गहराई से जांच-पड़ताल की जा रही है और आरोप सिद्ध होने पर युवक पर खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home