उत्तराखंड: आज देहरादून समेत 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
आज उत्तराखंड राज्य के देहरादून हरिद्वार नैनीताल और चंपावत जिलों में कई जगहों पर गर्जना के साथ बारिश हो सकती है।
Aug 1 2021 10:50AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। खासतौर पर पहाड़ी जिलों में भारी बारिश के बाद चट्टान रूप में भूस्खलन जैसी खबरें सामने आ रही है। स्पीच उत्तराखंड को फिलहाल 4 अगस्त तक कोई राहत नहीं मिलने वाली। मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक आज उत्तराखंड राज्य के देहरादून हरिद्वार नैनीताल और चंपावत जिलों में कई जगहों पर गर्जना के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा भी उत्तराखंड को अभी राहत नहीं मिलने वाली। क्योंकि 2 अगस्त से 4 अगस्त तक उत्तराखंड में मौसम विभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जी हां 2 अगस्त से लेकर 4 अगस्त तक उत्तराखंड के कई जिलों में बहुत भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। संवेदनशील इलाकों में मध्यम सहित विशाल भूस्खलन और चट्टान गिरने जैसे खबरें सामने आ सकती हैं। पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं सड़कें अवरुद्ध हो सकती है। इसके अलावा नदियों में अति प्रवाह देखने को मिल सकता है जिससे मैदानी क्षेत्रों में जलभराव हो सकता है। मौसम विभाग ने 2 अगस्त से 4 अगस्त तक अपील की है कि नदियों के पास रहने वाले लोग सावधान रहें। वाहन चलाते समय यात्रियों या वाहन से जाने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने सलाह दी है कि आकाशीय बिजली चमकने के समय सुरक्षित स्थानों में शरण ले।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: होमगार्ड पिता की बेटी प्रियंका बिष्ट को बधाई, 12 वीं बोर्ड में मिले 96.4 फीसदी अंक