उत्तराखंड: जागेश्वर धाम में BJP सासंद ने दिखाई गुंडई, जमकर दी गालियां..देखिए वीडियो
वीआईपी आवाभगत ना होने पर वह इतना भड़के के मंदिर प्रबंधन कमेटी के लोगों के साथ गाली गलौज कर बैठे। देखिए वीडियो
Aug 1 2021 2:40PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड आकर उत्तर प्रदेश के बीजेपी सांसद में जिस तरह से गुंडागर्दी और बदतमीजी दिखाई है वह वास्तव में शर्मनाक है। उत्तराखंड में भगवान शिव का पावन धाम जागेश्वर धाम मौजूद है। यहां उत्तर प्रदेश के आंवला के बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप दर्शन के लिए आए थे। लेकिन यहां उनकी वीआईपी आवाभगत ना होने पर वह इतना भड़के के मंदिर प्रबंधन कमेटी के लोगों के साथ गाली गलौज कर बैठे। यहां तक कि मंदिर मंदिर के प्रबंधक भगवान भट्ट को भी उन्होंने गाली दी। इसके बाद जब वहां धक्का-मुक्की हुई और भीड़ इकट्ठी हुई तो सांसद धर्मेंद्र कश्यप चुपचाप निकल लिए। सांसद धर्मेंद्र कश्यप का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह बेहद शर्मनाक है। आपको बता दें कि जागेश्वर धाम में संध्या कालीन आरती के बाद शाम को 6:00 बजे कपाट बंद कर दिए जाते हैं। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: आज देहरादून समेत 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शनिवार को शाम करीब 6:00 बजे बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप कुछ समर्थकों के साथ वहां पहुंचे। कपाट बंद होने की तैयारी होते देखकर वह भड़क गए और अपनी शान सदी की बहुत जमाने लगे। इसके बाद मंदिर प्रबंधक समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट ने धार्मिक मान्यताओं का हवाला दिया और ऐसा करने से इंकार कर दिया। इसके बाद तो सांसद ने गाली-गलौज शुरू कर दी और भगवान भट्ट के साथ ही हाथापाई शुरू कर दी। जब मौके पर काफी शोर-शराबा हुआ तो भीड़ जमा हो गई। लोगों ने सांसद के इस बर्ताव का विरोध करना शुरू कर दिया। खबर है कि इसके बाद सांसद धर्मेंद्र कश्यप चुपचाप वहां से निकल गए। इस बात की जानकारी एसडीएम को दे दी गई है। उधर सांसद के मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप का कहना है कि पहले मंदिर प्रबंधक में गाली गलौज की थी। देखिए वीडियो (वीडियो साभार-पोस्टमैन इंडिया)