image: 34 IAS officers transferred in Uttarakhand

उत्तराखंड में 34 IAS अधिकारियों का तबादला, 3 जिलों को मिले नए DM..देखिए लिस्ट

शासन की तरफ से जारी लिस्ट में 34 आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं। 4 जिलाधिकारियों को भी जिलों से हटाकर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Aug 1 2021 4:12PM, Writer:Komal Negi

प्रदेश का मुखिया बदलने के बाद उत्तराखंड में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हो रहे हैं। कुछ हफ्ते पहले राज्य में कई आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए थे। शनिवार देर रात एक बार फिर प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 34 वरिष्ठ आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया गया। इनमें चार जिलाधिकारी भी शामिल हैं। इस लिस्ट में स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष श्रीवास्तव समेत 34 आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं। आईएएस डॉ. आशीष श्रीवास्तव को अपर सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं स्मार्ट सिटी के सीईओ की जिम्मेदारी अब देहरादून के डीएम आर राजेश कुमार को दी गई है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दिलीप जावलकर को स्थानीय आयुक्त नई दिल्ली बनाया गया है। एसए मुरुगेशन को सचिव लघु सिंचाई की जिम्मेदारी से अवमुक्त कर दिया गया है। हरीश चंद्र सेमवाल को सचिव लघु सिंचाई तथा धर्मस्व एवं संस्कृति बनाया गया है। पंकज पांडे को सचिव गन्ना चीनी प्रबंधन निदेशक उत्तराखंड शुगर फेडरेशन की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: जागेश्वर धाम में BJP सासंद ने दिखाई गुंडई, जमकर दी गालियां..देखिए वीडियो
आईएएस नितिन सिंह भदौरिया से जिलाधिकारी अल्मोड़ा का प्रभार ले लिया गया है। जबकि आशीष चौहान को जिलाधिकारी पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चमोली की डीएम स्वाति एस भदौरिया को जिम्मेदारी से अवमुक्त कर दिया गया है, जबकि हिमांशु खुराना को चमोली का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। वंदना सिंह अल्मोड़ा की डीएम होंगी। सवीन बंसल को परियोजना प्रबंधक, यूपीएपीयूआरपी बनाया गया है। झरना कमठान को अपर सचिव समाज कल्याण तथा प्रबंध निदेशक बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम बनाया गया है। प्रताप सिंह शाह को अपर सचिव राज्य संपत्ति राज्य संपत्ति अधिकारी और अरुणेंद्र सिंह चौहान को अपर सचिव वित्त बनाया गया है। संजय सिंह टोलिया को निदेशक जनजाति निदेशालय की जिम्मेदारी दी गई है। जिन आईएएस अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव हुआ है। उनमें आईएएस राधा रतूड़ी, दिलीप जावलकर, एसए मुरुगेशन, पंकज पांडे, हरीश चंद्र सेमवाल, चंद्रेश कुमार यादव, भूपाल सिंह मनराल और दीपक रावत समेत 34 अधिकारी शामिल हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home