image: Two cars collided on Dehradun Lachhiwala flyover

देहरादून के लच्छीवाला फ्लाई ओवर पर भीषण हादसा, दो गाड़ियों की जबरदस्त टक्कर

लच्छीवाला फ्लाई ओवर पर दो गाड़ियों की जोरदार भिड़ंत हुई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की इन वाहनों में सवार नौ लोग बुरी तरह घायल हो गए
Aug 5 2021 6:53PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल

एक तरफ बारिश ने उत्तराखंड में कोहराम मचाया हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ लगातार हो रहे सड़क हादसों में हर दिन बेगुनाह लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। सड़क हादसों का सबसे दुखद पहलू ये है कि इनमें मरने वाले ज्यादातर युवा होते हैं, सड़क पर एक छोटी सी गलती जिंदगी पर बहुत भारी पड़ सकती है, हादसों के मामले में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का भी बुरा हाल है, बुधवार शाम को लच्छीवाला फ्लाई ओवर पर दो गाड़ियों की जोरदार भिड़ंत हुई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की इन वाहनों में सवार नौ लोग बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हादसा कितना खतरनाक हो सकता था, इसका अंदाजा आप तस्वीरें देखकर लगा सकते हैं, हालांकि राहत ये रही कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, एक्सीडेंट में वाहनों को नुकसान जरूर पहुंचा है.

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: चलती कार पर गिरा विशालकाय पत्थर, किस्मत से बची चालक की जान
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राज विक्रम सिंह ने बताया कि कोतवाली के अंतर्गत डोईवाला-लच्छीवाला फ्लाई ओवर पर बुधवार शाम अर्टिगा कार के विपरीत दिशा में आ जाने से कर्णप्रयाग से देहरादून जा रही बुलोरे वाहन टकरा गया, एक्सीडेंट होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई, सूचना मिलते ही कोतवाल सूर्य भूषण नेगी व कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक राज विक्रम पंवार पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए, पुलिस ने एंबुलेंस 108 की मदद से घायलों को हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती कराया, पुलिस टीम ने फ्लाई ओवर के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से हटाकर फ्लाई ओवर में ट्रेफिक को सुचारू कराया, इस हादसे में एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गए. हादसे में घायल हुआ परिवार यूपी के बिजनौर का रहने वाला है.


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home