गढ़वाल: खिर्सू ब्लॉक में भारी भूस्खलन ..51 बकरियां, 4 बैल, 3 गाय और 1 बछड़े की मौत
बीर सिंह और सोबत सिंह की गौशालाओं में बंधी 51 बकरियां, 4 बैल, 3 गाय और 1 बछड़े की मौत हो गई। आगे पढ़िए
Aug 7 2021 2:14PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल
उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में लगातार होती बारिश स्थानीय लोगों के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो रही है। लगातार होती मूसलाधार बारिश से जहां कई सड़कें बंद पड़ी है वहीं लोगों का जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बात श्रीनगर विधानसभा के खिर्सू ब्लॉक की करें तो यहां बीती रात आफत की बारिश हुई है। खिर्सू ब्लॉक के नौगांव चलूड़ी में भारी बारिश से भूस्खलन हो गया.जबकि, भूस्खलन की चपेट में आने से करीब 50 से अधिक बकरियां, दो बैल और तीन गाय दब गई. वहीं, राहत की बात ये रही की भूस्खलन से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन इस हादसे के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि यहां बीर सिंह और सोबत सिंह की गौशालाओं में बंधी 51 बकरियां, 4 बैल, 3 गाय और 1 बछड़े की मौत हो गई। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - रुद्रप्रयाग: सिलगढ़ में भारी बारिश के बाद तबाही, कई घरों में मलबा घुसने की खबर
घटना बीते देर रात्र 1 बजे के करीब की बताई जा रही जहाँ नौगांव के चलूड़ी में भारी बारिश के चलते भूस्खलन हो गया वहीं भूस्खलन की चपेट में आने से करीब 50 से अधिक बकरियां, दो बैल और तीन गाय मलबे में दब गयी, गनीमत ये रही की एक बड़ा हादसा होने से टल गया और कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन घटना के बाद से ही पुरे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है वहीं, घटना की सूचना मिलते ही तत्काल टीम रवाना हुई. तहसीलदार मौके पर पहुंच चुके हैं और नुकसान का आकलन करने के बाद रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। हमारी आपसे अपील है कि बारिश के इस दौर में संभलकर रहें। सावधानी बरतें। मौसम विभाग द्वारा भी उत्तराखंड में यलो अलर्ट जारी किया गया है।