image: Car collided with wall in Rishikesh

उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई कार, 1 युवक की मौके पर मौत..2 युवक घायल

बताया जा रहा है कि पावर हाउस के पास एक कार अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हुई है।
Aug 9 2021 2:38PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक दुखद खबर है। जहां एक भीषण हादसे की खबर है जिसमें एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कार में सवार दो अन्य युवक घायल है। यह ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला थाना के अंतर्गत आने वाले चीला मार्ग पर हुआ है। बताया जा रहा है कि पावर हाउस के पास एक कार अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हुई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक देर रात ऋषिकेश से एक कार हरिद्वार की ओर जा रही थी। तभी पावर हाउस के पास कार अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में सचिन नाम के युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हुई है। सचिन हरिद्वार का रहने वाला था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद कार में सवार घायल आशीष और राहुल को इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय हरिद्वार भेजा गया। मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर यह दुर्घटना कैसे घटित हुई।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: अनियंत्रित होकर खाई से नदी में गिरी बाइक, 1 युवक की मौत..1 की हालत गंभीर


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home