image: Salon operator molested the girl in Dehradun

देहरादून: नाई ने 5 साल की बच्ची से की अश्लील हरकतें, मौके पर मचा बवाल

मौका पाकर इसी बीच सैलून चलाने वाला शख्स नाबालिग से छेड़छाड़ करने लगा. उसके बाद बच्ची जब घर गयी तो उनसे सारी बातें अपनी माँ को बताई
Aug 10 2021 3:35PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल

उत्तराखंड में बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं। कड़े कानून बनने के बावजूद बच्चियों के साथ दरिंदगी और छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। हालिया मामला राजधानी देहरादून के खुड़बुड़ा क्षेत्र का है जहाँ सैलून चलाने वाले एक शख्स पर 6 साल की बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप लगा है, खुड़बुड़ा क्षेत्र में नाबालिग अपने मामा के साथ सैलून की दुकान पर गई थी जहाँ मौका पाकर सैलून चलाने वाले शख्स ने नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें कीं जब बच्ची घर गई तो उसने पूरी बात अपनी मां को बताई. जैसे ही नाबालिग के परिजनों को घटना की जानकारी लगी तो ये सुन परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई और परिजनों दुकान में जा कर हंगामा करना शुरू कर दिया वहीं मौके पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे के बीच पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह मामले को शांत कराया. वहीं पुलिस ने आरोपी सैलून चलाने वाले के खिलाफ मुकदमा कर गिरफ्तार कर लिया है चलिए पूरा मामला बताते हैं-

यह भी पढ़ें - ब्रेकिंग: उत्तराखंड में 3.8 तीव्रता का भूकंप, देहरादून में केंद्र
पीड़ित बच्ची खुड़बुड़ा क्षेत्र इलाके में परिवार के साथ रहती है, सोमवार शाम को अपने मामा के साथ बच्ची गौरी शंकर मंदिर के पास स्थित नाई की दुकान पर गयी जहाँ बच्ची के मामा ने अपनी दाढ़ी बनवाई। इसी दौरान उनके चेहरे पर उस्तरा लग गया नाई ने इसके बाद उनके चेहरे को धुला और फिटकरी लगाकर रुमाल से ढक दिया और मौका पाकर इसी बीच सैलून चलाने वाला शख्स नाबालिग से छेड़छाड़ करने लगा. उसके बाद बच्ची जब घर गयी तो उनसे सारी बातें अपनी माँ को बताई जैसे ही परिजनों को इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने दुकान पर हंगामा करना शुरू कर दिया.वहीं मौके पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया.कई घंटों चले हंगामे के बीच पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह मामले को शांत कराया. और पीड़ित बच्ची के मामा की तरफ से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी असलम की उम्र 39 वर्ष बताई जा रहा है। उसका एक बेटा भी है, आरोपी को पुलिस मंगलवार को न्यायालय में पेश करेगी, वहीं नाबालिग के परिजन मामले में सख्त कार्रवई की मांग कर रहे हैं.


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home