अब देहरादून में होगा इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बोलबाला, 8 जगहों पर लगेंगे चार्जिंग प्वॉइंट
पायलट प्रोजेक्ट के तहत देहरादून के आठ से दस पेट्रोल पंपों में ये चार्जिंग प्वाइंट लगाये जायेंगे, पेट्रोल पंपों पर ईवी चार्जिंग सुविधा से इलेक्ट्रिक वाहनों को जबर्दस्त प्रोत्साहन मिलेगा
Aug 17 2021 8:00PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल
पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए देश में इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके लिए अब पेट्रोप पंपों पर बिजली वाले वाहनों के लिए चार्जिंग प्वाइंट भी लगेंगे जी हाँ अगर आपके पास इलेक्ट्रिक व्हीकल है तो यह खबर आपके बेहद काम की है. देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के बीच उसके चार्जिंग प्वाइंट की संख्या बढ़ाने के लिए भी सरकार काफी प्रयास कर रही है. और इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत देहरादून के आठ से दस पेट्रोल पंपों में ये चार्जिंग प्वाइंट लगाये जायेंगे, पेट्रोल पंपों पर ईवी चार्जिंग सुविधा से इलेक्ट्रिक वाहनों को जबर्दस्त प्रोत्साहन मिलेगा. अभी चार्जिंग सुविधा के अभाव में लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने से कतराते हैं. इसके मद्देनजर इंडियन ऑयल कंपनी ने पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग प्वाइंट लगाने की योजना बनाई है जल्द ही पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाने का काम शुरू हो जाएगा.साथ ही वाहन चालकों से कॉमर्शियल के दर के हिसाब से भुगतान लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें - देहरादून: जान हथेली पर रखकर वनकर्मी ने ब्लैक काइट को बचाया, लोगों ने की तारीफ
गौरतलतब है की कोरोना काल में कई बड़े प्रोजेक्ट्स का काम ठप हो गया। अब प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होने लगा है, उम्मीद है जल्द ही बड़े प्रोजेक्ट्स का काम भी तेजी से रफ्तार पकड़ेगा, आपको बता दें की केंद्र सरकार साल 2030 तक भारत को पूरी तरह इलेक्ट्रिक व्हीकल वाला देश बनाने की कोशिश में जुटी है, पर पहाड़ में कई प्रयासों के बावजूद अब तक एक भी ई-व्हीकल नहीं चल पाया.देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में चार्जिंग स्टेशनों की कमी मुख्य बाधा बन रही है. चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण लोगों इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने से परहेज कर रहे हैं.अगर सफर के दौरान चार्ज खत्म हो जाता है और आस-पास चार्जिंग स्टेशन नहीं है, तो ऐसे में चालक को भारी मशक्कत करनी पड़ती है.इसलिए पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग प्वाइंट लगाने की योजना अच्छी पहल होगी.निश्चित तौर पर आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ेगी.पायलट प्रोजेक्ट के तहत देहरादून के आठ से दस पेट्रोल पंपों में ये चार्जिंग प्वाइंट लगाये जायेंगे.पायलट प्रोजेक्ट के परिणाम को देखते हुए इसका विस्तार किया जाएगा.