image: Newborn dead body found in Chaubattakhal forest

पौड़ी गढ़वाल: चौबट्टाखाल के जंगल में मिली नवजात शिशु की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप

चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत आने वाले सेड़ीयाखाल के जंगलों एक नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया है।
Aug 19 2021 8:15PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

कोटद्वार के चौबट्टाखाल तहसील के सेड़ीयाखाल के जंगलों से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत आने वाले सेड़ीयाखाल के जंगलों एक नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव मिलने के बाद से ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है ग्रामीणों ने पुलिस को तुरंत ही इस बात की सूचना दी और ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसी के साथ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र के सेड़ीयाखाल के जंगलों में हाल ही में नवजात का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। ग्रामीणों ने जैसे ही नवजात के शव को देखा उन्होंने तुरंत ही पुलिस को इस बारे में सूचित किया। उपजिलाधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र के सेडियाखाल के जंगलों में ग्रामीणों द्वारा एक नवजात का शव मिलने की सूचना मिली। हालांकि यह शव किसका है और यहां पर शव को कौन छोड़ कर गया है इस बात का पता अभी तक नहीं लग पाया है। सूचना मिलने पर पट्टी पटवारी को मौके पर भेजा गया। पट्टी पटवारी ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी।
यह भी पढ़ें - देहरादून में फ्लाईओवर के नीचे मिली युवती की आधी जली लाश, हाथ पर गुदा है ‘मां’


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home