ये होगी उत्तराखंड की सबसे लंबी डबल लेन टनल, 2023 से शुरू होगा सफर..जानिए खूबियां
ऑल वेदर रोड के तहत उत्तराखंड में सड़कों का जाल बिछ रहा है। आज बात होगी उत्तराखंड की सबसे लंबी डबल लेन टनल की।
Aug 19 2021 8:33PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड के तहत कई काम हो रहे हैं। कई जगह सुरंग यानी टनल भी बनाई जा रही हैं, जिससे कि जगहों के बीच दूरी कम हो सके। आज बात कर रहे हैं उत्तराखंड की सबसे मोटरेबल टनल की। इस टनल का काम युद्धस्तर पर चल रहा है और माना जा रहा है कि 2023 से इस टनल पर सफर शुरू हो जाएगा। ये टनल उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर बन रही है. जी हां सिलक्यारा और बड़कोट के बीच उत्तराखंड की सबसे लंबी डबल लेन टनल का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है। इस टनल की लंबाई 4531 मीटर यानी करीब साढ़े चार किलोमीटर होगी। आपको जानकर खुशी होगी कि इस टनल के बन जाने से गंगोत्री और यमुनोत्री के बीच 26 किमी दूरी कम हो जाएगी। यानी यमनोत्री से गंगोत्री जाने में 45 मिनट की बचत होगी। आगे जानिए इस टनल की खूबियां.
यह भी पढ़ें - देहरादून के पलटन मार्केट का नया लुक देखिए, बदला-बदला सा दिखने लगा बाजार
ये टनल न्यू आस्टियन टनलिंग मेथड (एनएटीएम) से बनाई जा रही
ये टनल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी
इस टनल का डिजाइन ऑस्ट्रिया में तैयार हुआ है।
अगस्त 2023 तक टनल का निर्माण पूरा होगा।
ये टनल देशभर में अब तक बनाई गई सभी सुरंगों में सबसे अधिक डायमीटर वाली होगी
सुरंग में आने-जाने के लिए अलग-अलग लेन होगी
लेन के बीच में 400 एमएम मोटी डिवाइडर वाल होगी। यानी दुर्घटना का खतरा नहीं होगा।
टनल का निर्माण कार्य 17 जनवरी 2019 को शुरू हुआ था।
2023 तक इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा