उत्तराखंड: आपस में टकराई बाइक, जमकर हुई पत्थरबाजी..चले लाठी-डंडे
बाइक टकराने को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए और बात कहासुनी से बढ़ते हुए मारपीट और पथराव तक जा पहुंची
Sep 17 2021 4:32PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल
उत्तराखंड में क्राइम रेट लगातार बढ़ रहा है. अपराधियों में कानून का डर तो मानो खत्म ही हो गया है. वहीँ छोटी छोटी बात पर लोगों के सिर पर खून सवार हो जाता है. ऐसा ही एक मामला हरिद्वार जिले के मंगलौर से सामने आया है. जहाँ बाइक टकराने को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए और बात कहासुनी से बढ़ते हुए मारपीट और पथराव तक जा पहुंची जिसके बाद वहां पर अफरातफरी मच गई, सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और परिस्थितियां को काबू में किया. हादसे के बाद से ही घटनास्थल पर पीएसी तैनात की गई है. पुलिस के अनुसार फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. हीं, पथराव में दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गए. पुलिस ने सभी को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया.
यह भी पढ़ें - देहरादून: जिस नौकरानी पर किया सबसे ज्यादा भरोसा, वो सब लूटकर फुर्र हो गई
बता दें कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित हथियाथल गांव में दो पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही है. बीते बुधवार की देर रात रवि कुमार बाइक से घर जा रहा था. जैसे ही वह गांव पहुंचा तो दूसरे पक्ष के एक युवक की बाइक उसकी बाइक से टकरा गई इसे लेकर दोनों में गालीगलौज हो गई. जब मामला बढ़ा तो दोनों पक्ष के लोग वहां पर एकत्रित होने लगे और उसके बाद एक मामूली से झगड़े ने रौद्र रूप धारण कर लिया और वह पत्थरबाजी में तब्दील हो गया. गाली-गलौज और झगड़े के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर पत्थर बरसाए. पथराव में एक पक्ष का रवि कुमार, अनिल और दीपक, दूसरे पक्ष के अंकित, अमित और प्रमोद घायल हो गए सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और परिस्थितियां को काबू में कर मामले को शांत करवाया, घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया साथ ही पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा. वहीँ दो पक्षों के बीच बवाल के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. फिर से वहां परिस्थितियां खराब न हों इसलिए पुलिस ने क्षेत्र में पीएसी तैनात भी कर दी है. साथ ही पुलिस अधिकारी भी गांव के माहौल पर नजर बनाए हुए हैं.