image: Primary school to open from 21 September in uttarakhand

बड़ी खबर: उत्तराखंड में 21 सितंबर से खुलेंगे 1 से 5वीं तक स्कूल

शिक्षा मंत्री द्वारा साफ कर दिया गया है कि उत्तराखंड में प्राइमरी स्कूल 21 सितंबर से खुलने जा रहे हैं। पढ़िए खबर
Sep 17 2021 6:17PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर प्राइमरी स्कूलों को खोलने पर चर्चा किया जिसके बाद शिक्षा सचिव राधिका झा को 21 सितंबर से प्राइमरी स्कूल खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं। आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर प्राइमरी स्कूलों को खोलने पर चर्चा की जिसके बाद मुख्यमंत्री ने भी सैद्धांतिक सहमति स्कूलों को खोलने को लेकर दी जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने शिक्षा सचिव को 21 सितंबर से प्रदेश के सभी सरकारी प्राइमरी स्कूल और प्राइवेट स्कूल पांचवी तक खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है। जिसको लेकर जल्द ही शिक्षा विभाग के द्वारा अब गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी..प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इसकी जानकारी देते हुए साफ तौर पर कहा कि हमारे बच्चे पिछले काफी समय से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं इसको देखते हुए तमाम गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें - देहरादून से नानक सागर में उतरेगा सी-प्लेन..टिहरी और श्रीनगर के लिए भी खुशखबरी


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home