अभी अभी: टिहरी झील से 2 लाशें बरामद, बाकी लोगों की तलाश जारी
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक टिहरी झील से दो शव बरामद कर लिए गए हैं। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है
Sep 18 2021 2:40PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
टिहरी गढ़वाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां चिन्यालीसौड़ स्यांसू मोटरमार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। स्यांसू पुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर टिहरी झील में समा गई। इस भीषण हादसे में 4 लोगों के लापता होने की खबर हैं। राजस्व, धरासू पुलिस के साथ एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। सर्चिंग के दौरान SDRF की डीप डाइविंग टीम के गोताखोर द्वारा एक शव को बाहर निकाला गया । बताया गया कि शव शेर सिंह पुत्र नैन सिंह, उम्र 65 वर्ष का है। डीप डाइविंग टीम इंचार्ज, SI कविंद्र सजवान द्वारा बताया गया कि डीप डाइविंग टीम के आरक्षी दीपक चन्द्र जोशी द्वारा दूसरा शव लगभग 50 फ़ीट गहराई से बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम करीब 7:45 बजे टिहरी-उत्तरकाशी जिले की सीमा पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां स्यांसू पुल से 100 मीटर पहले चिन्यालीसौड़ की ओर से आ रही एक मारुति आल्टो कार अनियंत्रित होकर टिहरी झील में गिर गई। जिसमें 3 लोग सवार बताए जा रहे हैं। इन लोगों के नाम शीशपाल निवासी स्यांसू टिहरी गढ़वाल, सोनू निवासी सुनारगांव टिहरी गढ़वाल तथा शेर सिंह निवासी ल्वारखा टिहरी गढ़वाल बताए गए हैं। शीशपाल स्यांसू गांव के प्रधान बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में 3 से 4 लोग सवार थे।
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: टिहरी झील में समाई कार, ग्राम प्रधान समेत 4 लोग लापता