गढ़वाल: HNB में छात्रों का आंदोलन, प्रशासनिक भवन की छत पर चढ़कर विरोध
परीक्षा परिणामों में हुई अनिमियत्ता के विरोध में प्रशासनिक भवन में चढ़े छात्र.. पढ़िए पूरी खबर
Sep 18 2021 4:48PM, Writer:सिद्धांत उनियाल
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में छात्र अपनी मांगों को लेकर प्रशासनिक भवन में चढ़ने को मजबूर हो गए हैं। छात्र बीते सोमवार से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर हैं वही विश्वविद्यालय के किसी भी प्रतिनिधि द्वारा उनकी मांगों को सुनने के लिए वक्त नहीं निकाला जा रहा है जिसके विरोध में आज छात्र छात्राओं ने के प्रशासनिक भवन के छत पर चढ़कर अपना विरोध जाहिर किया। छात्र संघ सचिव गोपाल नेगी ने बताया कि विभाग और विश्वविद्यालय की गलतियों का खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना और आज दो छात्रा और एक छात्र छत पर चढ़ने को मजबूर हो गए है। वहीं पूर्व कोषाध्यक्ष अंकित सुंद्रियाल ने बताया कि लंबे समय से गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से आग्रह करने के बाद भी सकारात्मक निर्णय निकलकर नहीं आया है जिसके चलते उन्होंने आज से भूख हड़ताल शुरू कर दी है और जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी। वही परिसर निदेशक प्रोफेसर आर एस नेगी ने बताया कि छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए विभाग को पुनः जांच करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं साथ ही विश्वविद्यालय से संपर्क किया जा रहा है कि छात्रों की समस्याओं के लिए जल्द से जल्द निर्णय लिए जाएं और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही छात्रों की समस्याओं को लेकर सकारात्मक निर्णय निकलकर आजयेगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री कृपया ध्यान दें, आपके घर से 50 मीटर दूर ये बदहाली क्यों?