image: Tehri garhwal rajmata suraj kunwar shah passed away

दुखद: टिहरी गढ़वाल रियासत की राजमाता का निधन, राज परिवार में शोक की लहर

राजमाता सूरज कुमार शाह का 99 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। ऋषिकेश मुनी की रेती में उनका अंतिम संस्कार होगा
Oct 2 2021 10:09PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड से एक दुखद खबर है। टिहरी गढ़वाल रियासत की राजमाता श्रीमती सूरज कुंवर शाह का निधन हो गया है। 99 साल की उम्र में राज माता सूरज कुँवर शाह ने अंतिम सांस ली। राजमाता सूरज कुँवर शाह टिहरी गढ़वाल के पूर्व महाराज स्व. मानवेंद्र शाह की धर्मपत्नी थी। आपको बता दें कि स्वर्गीय मानवेंद्र शाह टिहरी के पूर्व सांसद भी रह चुके हैं। राजमाता के निधन का समाचार मिलने पर टिहरी गढ़वाल राज परिवार में भी शोक की लहर है। राजमाता सूरज कुँवर शाह की तीन बेटियां हैं जिनका विवाह हो चुका है। उनके बेटे मनुजेंद्र शाह टिहरी गढ़वाल के वर्तमान राजा और पूर्व सांसद भी रह चुके हैं। राजमाता ने अपने जीवन की आखिरी सांस ली। टिहरी गढ़वाल राज महल के मुख्य संरक्षक ठाकुर भवानी प्रताप सिंह पवार ने बताया कि राजमाता का जाना राज परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश के मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद घाट पर राजमाता का अंतिम संस्कार किया जाएगा। टिहरी गढ़वाल रियासत के राजगुरु आचार्य कृष्णानंद नौटियाल ने बताया कि राजगुरु होने के कारण हमारा भी राजपरिवार से पीढ़ी दर पीढ़ी का संबंध रहा है और हमें भी राजमाता की मृत्यु पर अत्यधिक दुख का अनुभव हो रहा है । भगवान श्री बद्री केदार स्वर्गीय राजमाता की आत्मा को स्वर्ग में शांति प्रदान करें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: त्रिशूल चोटी से सेना के 4 जवानों के शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home