image: Car fallen in ditch in uttarkashi

गढ़वाल में दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी कार, 2 शिक्षक लापता

उत्तरकाशी में हुआ गंभीर सड़क हादसा, गाड़ी अनियंत्रित होकर गिरी भागीरथी नदी में, दो शिक्षक लापता
Oct 3 2021 3:41PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तरकाशी की डुंडा तहसील के अंतर्गत देवीधार-रनाड़ी मोटर मार्ग पर हिटाणू के पास एक गंभीर सड़क हादसा हो गया जिसमें एक गाड़ी अनियंत्रित होकर भागीरथी में गिर गई। जानकारी मिली है कि गाड़ी के अंदर 2 शिक्षक हादसे के वक्त मौजूद थे जो कि भागीरथी नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गए हैं और उनका अब तक कोई भी अता पता नहीं लग सका है। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही पुलिस को इस बारे में सूचित किया। हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शिक्षकों की तलाश में जुट गई है। मिली गई जानकारी के अनुसार लापता शिक्षकों की पहचान 39 वर्षीय बुद्धिलाल और 40 वर्षीय बिजेंद्र जोशी के रूप में हुई है। दोनों ही शिक्षक टिहरी गढ़वाल के रहने वाले हैं। दोनों भेलुन्ता थाना लंबगांव (टिहरी गढ़वाल) डुंडा के मांजफ गांव से टिहरी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान हिटाणू के पास कार अनियंत्रित हो गई और सीधे भागीरथी नदी में जा गिरी। फिलहाल कार सवार दोनों शिक्षकों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व टीम दोनों लापता शिक्षकों की खोजबीन में जुटी हुई है। दोनों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है जिसके बाद से लापता शिक्षकों के घर में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें - हरियाणा से उत्तराखंड आईं 3 महिलाएं गंगा में बहीं, सर्च ऑपरेशन जारी


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home