image: Roorkee sujal Bajaj death while playing mobile game

उत्तराखंड: मोबाइल पर गेम खेलते खेलते तीसरी मंजिल से गिरा बच्चा, मिली दर्दनाक मौत

सुजल की मौत के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। वो उस घड़ी को कोस रहे हैं, जब उन्होंने बेटे की जिद पूरी करते हुए उसे फोन दिलाया था।
Oct 3 2021 6:03PM, Writer:Komal Negi

ऑनलाइन गेम की लत हरिद्वार के एक किशोर के लिए जानलेवा साबित हुई। मोबाइल पर गेम खेलते वक्त किशोर का संतुलन बिगड़ गया और वो तीसरी मंजिल से नीचे जा गिरा। हादसे में किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से किशोर के परिवार वाले बुरी तरह सदमे में हैं। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। वो उस घड़ी को कोस रहे हैं, जब उन्होंने बेटे की जिद पूरी करते हुए उसे फोन दिलाया था। घटना रुड़की की है। यहां गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में नेहरू स्टेडियम के पास ललित बजाज अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका 15 साल का बेटा सुजल बजाज हमेशा मोबाइल पर गेम खेलता रहता था। परिवार वाले भी उसकी इस लत से परेशान थे, उन्होंने बेटे को कई बार समझाया भी। ऑनलाइन गेम से दूर रहने की नसीहत भी दी, लेकिन सुजल किसी की सुनता नहीं था। यही लापरवाही सुजल की जान की दुश्मन बन बैठी। शनिवार देर रात सुजल घर की तीसरी मंजिल पर मोबाइल संग बिजी था। वो ऑनलाइन गेम खेल रहा था। तभी उसका संतुलन बिगड़ा और वो तीसरी मंजिल से सीधे सड़क पर आ गिरा। गंभीर चोट लगने से सुजल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से सुजल के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। उनके आंसू नहीं थम रहे। वहीं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बाबा रामदेव के पतंजलि में पढ़ाने वाली साध्वी छत से कूदी, दर्दनाक मौत


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home