image: Ranipokhri temporary bridge work in fast mode

देहरादून: PM के दौरे से टूटी PWD की नींद, रानीपोखरी पुल को चमकाने में जुटे

27 अगस्त को भारी बारिश के चलते ऋषिकेश के रानीपोखरी में बना पुल टूट गया था। तब से यहां आवाजाही मुश्किल बनी हुई है।
Oct 4 2021 1:17PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में न मुख्यमंत्री टिक रहे हैं, न पुल और न ही सड़कें। 27 अगस्त को भारी बारिश के चलते ऋषिकेश के रानीपोखरी में बना पुल टूट गया था। तब से यहां आवाजाही मुश्किल बनी हुई है। प्रशासन ने यहां कॉजवे बनाया है, पर ये रास्ता भी तीन बार बह चुका है। अब 7 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर आने वाले हैं, ऐसे में इस रास्ते पर एक बार फिर लिपापोती शुरू हो गई है। अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है। रानीपोखरी में पुल गिरने के बाद लोक निर्माण विभाग वैकल्पिक मार्ग को पक्का कर रहा है। शासन-प्रशासन पीएम के दौरे संबंधी सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। पीएम यहां ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का स्थलीय निरीक्षण करेंगे, इसके साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें - देहरादून में 11000 पेड़ों की रक्षा के लिए आंदोलन, लोगों ने पेड़ों से चिपक कर जताया विरोध
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के 7 अक्टूबर को उत्तराखंड आने की सूचना है। उनके दौरे की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और ना ही कार्यक्रम जारी किए गए है, लेकिन दौरे की सूचना पूरी तरह पक्की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मात्र 1 घंटा उत्तराखंड में बिताएंगे। अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवैधानिक पद पर रहते हुए 20 साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है, इस मौके पर प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार से आशीर्वाद लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड प्रेम किसी से छिपा नहीं है। वो समय समय पर उत्तराखंड और चारधाम की यात्रा पर आते रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने साल 2019 में केदारनाथ धाम का दौरा किया था। बीजेपी नेता भी पीएम के दौरे को सफल बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर सभी उत्साहित हैं। प्रधानमंत्री 7 अक्टूबर को दिल्ली से सीधे केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरेंगे। यहां पूजा अर्चना करने के बाद वो ऋषिकेश एम्स में बने 162 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home