हल्द्वानी के जंगल में मिली 16 साल की बच्ची की लाश, 29 सितंबर से लापता थी
उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कई दिनों से लापता लड़की की लाश मिली है।
Oct 6 2021 2:36PM, Writer:Komal Negi
क्या उत्तराखंड में बेटियां सुरक्षित हैं? यह सवाल इसलिए क्योंकि आए दिन बेटियों पर होने वाले अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। आज ही उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां 29 सितंबर से लापता नाबालिग का शव जंगल के पास बरामद हुआ। नाबालिग की उम्र 16 साल बताई जा रही है और उसकी लाश इंदिरा नगर फाटक में जंगल के पास बरामद हुई। आपको बता दें कि बनभूलपुरा थाने की मौहम्मदी चौकी क्षेत्र की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग 29 सितंबर से लापता थी। परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद युवती के शव को इंदिरा नगर फाटक के पास के जंगल से बरामद कर लिया। बता दें कि दोनों युवक अलमारी बनाने का कार्य करते हैं। प्रेम संबंध से इन्कार करने पर पकड़े गए दोनों युवकों ने नाबालिग की हत्या कर दी। मौके पर पहुंचे एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी तथा एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने फॉरेंसिक टीम से जांच कराकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: मुंबई से सतोपंथ आए 60 साल के ट्रैकर की मौत, हार्ट अटैक से बिगड़ी थी तबीयत