image: Boy sid call girl to girl and posted pic on whatsapp

देहरादून: व्हाट्सएप पर बेशर्म लड़के ने शेयर की लड़की की फोटो, लिखा-कॉल गर्ल

पटेलनगर निवासी एक युवती द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में एक लड़के ने लड़की के नंबर के साथ कॉलगर्ल लिखकर पोस्ट कर दिया जिसके बाद युवती को लगातार आपत्तिजनक कॉल व मैसेज आने लगे-
Oct 7 2021 7:37PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल

सोशल मीडिया लोगों को अपने करीबियों से मिलाने का बड़ा माध्यम बन गया है, लेकिन इसी सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध भी बढ़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी देहरादून से सामने आया है, जहाँ पटेलनगर निवासी एक युवती द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में एक लड़के ने लड़की के नंबर के साथ कॉलगर्ल लिखकर पोस्ट कर दिया जिसके बाद युवती को लगातार आपत्तिजनक कॉल व मैसेज आने लगे जिनसे तंग आकर पीड़िता ने साइबर थाने में तहरीर दी. जिसके आधार पर पटेलनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दर्ज कराई रिपोर्ट में पीड़िता का कहना है कि उसने अपने व्हाट्सएप पर यूट्यूब लवर नाम से एक ग्रुप बनाया था. जिसमें वह अपनी पोस्ट शेयर करती थी और ज्यादा लोगों तक अपनी पोस्ट पहुंचाने के लिए युवती ग्रुप में ज्यादा लोगों को जोड़ना चाहती थी. जिस वजह से युवती ने अपने व्हाट्सएप ग्रुप का लिंक शेयर कर दिया वहीं लिंक के जरिए एक अनजान व्यक्ति युवती के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ गया जहाँ उसका नाम राहुल दिखाई दे रहा था. आगे पढ़िए-

यह भी पढ़ें - देहरादून: रिस्पना पुल में जज की बेटी का आईफोन लूटकर भागे चोर, यहां आप भी सावधान रहें
युवती से बताया की उस युवक द्वारा ग्रुप में एक पोस्ट डाला गया जिसमें युवती को कालगर्ल बताते हुए उसका मोबाइल नंबर भी पोस्ट कर दिया. जिसके बाद युवक द्वारा ग्रुप में अन्य अश्लील पोस्ट भी की गई, लेकिन उस दौरान युवती का फ़ोन खो गया था ऐसे में ग्रुप में जो भी हुआ, वह उसे नहीं देखा पाई. लेकिन इस बीच युवती की एक दोस्त ने उसे फोन कर के ये सारी बातें बता दी. जिसे सुनने के बाद युवती परेशान हो गयी जिसके बाद युवती ने देर न करते हुए इस पुरे घटनाक्रम की जानकारी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दे दी, जिसके बाद केस दर्ज करने के लिए युवती को पटेलनगर थाने भेजा गया जहाँ पटेलनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं इस पोस्ट के बाद कई लोगों के पोस्ट से जुड़े फोन आने पर पीड़िता परेशान है. इस मामले में इंस्पेक्टर पटेलनगर प्रदीप राणा ने बताया कि पुलिस आईटी ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच कर रही है.


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home