image: Smart aanganbadi in dehradun

देहरादून में उत्तराखंड का पहला स्मार्ट आंगनबाड़ी तैयार, जानिए खूबियां..देखिए वीडियो

देहरादून के जाने-माने पत्रकार पंकज पवार ने इस पर एक रिपोर्ट तैयार की है। आप भी देखिए
Oct 8 2021 10:34AM, Writer:Komal Negi

आंगनबाड़ी। ज्यादातर बच्चों की पहली पाठशाला। आंगनबाड़ी केंद्र का जिक्र होते ही हमारी आंखों के सामने बदहाल से भवन की तस्वीर घूम जाती है, लेकिन अब धीरे-धीरे सब बदलने लगा है। उत्तराखंड के देहरादून में एक ऐसा आंगनबाड़ी केंद्र विकसित हो रहा है, जिसे पूरी तरह हाईटेक स्वरूप दिया गया है। ये आंगनबाड़ी केंद्र अपने आप में बेहद अलग है। यहां बच्चों को फॉर्मल एजुकेशन से जोड़ने के इंतजाम किए गए हैं। बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई से जोड़ा जाएगा। बता दें कि महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग ने प्रदेशभर के आंगनबाड़ी केंद्रों को हाईटेक बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत देहरादून के झांझरा और विकासनगर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों से की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा बताते हैं कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत दून के दो आंगनबाड़ी केंद्रों को हाइटेक बनाया गया है। झांझरा में स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र आकार ले चुका है। जिसका शुभारंभ 8 अक्टूबर को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य करेंगी। विकासनगर के आंगनबाड़ी केंद्र को भी जल्द शुरू किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की शिक्षा और पोषण पर ध्यान दिया जाएगा। पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से होगी। केंद्र की मॉनिटरिंग भी की जाएगी, जिससे यहां होने वाली गतिविधियों के बारे में पता चलेगा। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बेरोजगार युवाओं के लिए गुड न्यूज, बैंकिंग सेक्टर में हजारों पदों पर वैकेंसी
इस तरह देहरादून में आंगनबाड़ी केंद्रों को संवारने की कवायद शुरू हो गई है, उम्मीद है इस कोशिश के सफल नतीजे जल्द ही देखने को मिलेंगे। पहाड़ के दूसरे आंगनबाड़ी केंद्रों को भी इसी तरह स्मार्ट बनाया जाएगा। देहरादून के जाने-माने पत्रकार पंकज पवार ने इस पर एक रिपोर्ट तैयार की है। आप भी देखिए

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home