image: Truck hit scooty in haridwar Roorkee

उत्तराखंड: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर..9 साल के मासूम की मां के सामने मौत

हादसे में 9 साल के बच्चे ने मां की आंखों के सामने ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। पलभर में मां का पूरा संसार उजड़ गया, वो गहरे सदमे में है।
Oct 15 2021 5:44PM, Writer:Komal Negi

हरिद्वार में बेकाबू ट्रक ने स्कूटी सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। हादसे में 9 साल के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेटे की अचानक मौत से वो गहरे सदमे में है। परिजनों के आंसू नहीं थम रहे। दिल दहला देने वाली ये घटना रुड़की की है। यहां हरिद्वार रोड स्थित शिव गंगा अपार्टमेंट निवासी एक महिला पूजा सैनी अपने 9 साल के बेटे लक्ष्य सैनी के साथ रुड़की से अपने घर की ओर लौट रही थी। मां-बेटे बातचीत करते हुए आगे बढ़ रहे थे, कि तभी शंकरपुरी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने महिला की स्कूटी को टक्कर मार दी। भिड़ंत होते ही मां-बेटे स्कूटी से नीचे गिर गए। हादसे में 9 साल के बच्चे ने मां की आंखों के सामने ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। पलभर में मां का पूरा संसार उजड़ गया। बाद में राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मां गहरे सदमे में है, वो उस घड़ी को कोस रही है, जब वो लाडले को अपने साथ बाजार ले गई थी। पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त महिला अपने 9 वर्षीय बेटे संग बाजार से लौट रही थी, तभी ये हादसा हो गया। बहरहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बेटी और दामाद ने लूटा पिता का घर, नींद की गोली खिलाकर की चोरी


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home