image: Teachers bharti in uttarakhand October

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में नौकरी के लिए हो जाइए रेडी, 451 पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने 451 और नए पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को दी मंजूरी-
Oct 17 2021 12:55PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

बेसिक शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए उत्तराखंड सरकार एक खुशखबरी लेकर सामने आई है। वर्तमान बेसिक शिक्षक भर्ती में पद बढ़ाने की मांग कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। बेसिक शिक्षक भर्ती के पदों को बढ़ाने की मांग कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने एक अहम घोषणा की है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने 451 और नए पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जी हां, मंगलवार तक इसके लिए आदेश जारी होने की उम्मीद की जा रही है। वर्तमान में बेसिक शिक्षकों के 2200 से ज्यादा नए पदों पर भर्ती की जा रही है। कुछ समय पहले ही सीटीईटी पास करने वाले कुछ अभ्यर्थियों ने वर्तमान भर्ती में उन्हें भी मौका देने की मांग की थी। यह पूरा मामला हाईकोर्ट तक भी गया था। शिक्षा विभाग ने हाईकोर्ट को यह बताया था कि शिक्षा विभाग में 451 पद और भी रिक्त हैं। अक्तूबर में इन पदों पर भी भर्ती निकाल दी जाएगी। देरी से सीटीईटी पास करने वाले अभ्यर्थी इन नई भर्ती में शामिल हो सकते हैं। हाईकोर्ट की अनुमति के बाद शिक्षा विभाग ने नई भर्ती का प्रस्ताव मंत्री को भेजा था जिसको शिक्षा मंत्री ने हरी झंडी दे दी है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए हम तेजी से रिक्त पदों को भर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, दिसंबर में लग सकती है आचार संहिता


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home