image: Red alert in uttarakhand due to weather

कृपया इस वक्त उत्तराखंड की यात्रा न करें, उत्तराखंड पुलिस ने जारी किया डबल रेड अलर्ट

अगर आप इस वक्त उत्तराखंड की यात्रा पर जा रहे हैं तो सबसे पहले यह खबर पढ़ना जरूरी है।
Oct 17 2021 2:44PM, Writer:Komal Negi

अगर आप उत्तराखंड की यात्रा पर जा रहे हैं तो फिलहाल कुछ दिनों के लिए अपना सफर टाल दीजिए। उत्तराखंड में मौसम बेहद खराब होने वाला है और इसी को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने डबल रेड अलर्ट जारी किया है। जी हां चमोली पुलिस और पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने बकायदा अपने फेसबुक पेज पर बैनर डालकर इस बात की जानकारी दी है। दरअसल मौसम विभाग ने भी उत्तराखंड में अगले 2 दिनों को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के 11 जिलों में भारी से भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। इसे देखते हुए पूरे उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया गया है और यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि इस वक्त उत्तराखंड यात्रा पर न जाएं। दरअसल इस वक्त उत्तराखंड में चार धाम यात्रा जोर शोर से चल रही है जगह-जगह श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। कई जगहों पर तो यात्रियों के सैलाब की वजह से जाम की स्थिति पैदा हो गई है। इस बीच मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के 11 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अब उत्तराखंड पुलिस द्वारा भी डबल रेड अलर्ट जारी किया गया है। का मौसम को देखते हुए हमारी भी आप से अपील है कि कृपया फिलहाल पहाड़ का सफर टाल दें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 11 जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट, 2 दिन तक बेहद सावधान रहें


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home