image: Alert in dehradun between India Pakistan cricket match

बड़ी खबर: देहरादून में भारत-पाकिस्तान मैच के बीच अलर्ट

भारत-पाक टी-20 मुकाबले को लेकर देहरादून में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर-
Oct 24 2021 3:26PM, Writer:Komal Negi

दोनों देशों के बीच पूर्व में हुए मैचों पर नजर डालें तो साफ दिखता है कि कई जगहों पर दो समुदाय के बीच विवाद हो जाता है। इसे देखते हुए दून में अलर्ट जारी किया गया है। आज विश्व कप का सबसे रोमांचक लीग मुकाबला खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें एक बार फिर आमने सामने होंगी। देशभर के लोगों की निगाहें मैच पर टिकी हैं। उत्तराखंड में भी क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। खेलप्रेमी मुकाबले को लेकर उत्सुक नजर आ रहे हैं। हालांकि यह बहुत संवेदनशील मौका है। टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच होगा। इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। दोनों देशों के बीच पूर्व में हुए मैचों पर नजर डालें तो साफ दिखता है कि कई जगहों पर दो समुदाय के बीच विवाद हो जाता है। ऐसी स्थिति न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। देहरादून में एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने अलर्ट जारी किया है। भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान किसी तरह का हुड़दंग न हो, हालात न बिगड़ें इसके लिए सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने सर्कल में मुस्तैद रहने को कहा गया है। एसएसपी ने हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। एसएसपी देहरादून ने कहा कि भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा से संवेदनशील रहता है। लिहाजा पुलिसकर्मियों को अपने-अपने क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं बात करें मुकाबले की तो दूनवासियों को इस रोमांचक मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि लोग भारत की जीत को लेकर आश्वस्त भी हैं। क्योंकि किसी भी प्रारूप के विश्वकप में पाकिस्तान भारत से जीत नहीं सका है। हालिया प्रदर्शन के लिहाज से भारत की टीम मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में दूनवासियों को पूरा भरोसा है कि इस बार भी जीत भारत को ही मिलेगी।
यह भी पढ़ें - अनिल बलूनी ने जो बोला, वो कर दिखाया..उत्तराखंड को मिलेगा पहला इंटरनेट एक्सचेंज


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home