उत्तराखंड में होगा सफेद बाघों का दीदार, बन सकती है देश की दूसरी व्हाइट टाइगर सफारी
पूरे देश में इस वक्त व्हाइट टाइगर सफारी केवल मध्य प्रदेश के रीवा में है। उत्तराखंड में भी वाइट टाइगर सफारी बन सकती है
Oct 24 2021 3:38PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
जैव विविधताओं के लिए उत्तराखंड देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सुप्रसिद्ध है। अभी भी उत्तराखंड जंगली जानवरों के लिए देश की सबसे महफूज जगह में शुमार है। ऐसे में हो सकता है कि अब आपको उत्तराखंड में सफेद बाघ देखने को मिले। दरअसल उत्तराखंड में वाइट टाइगर सफारी बनाने का सुझाव दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को जीटीसी हेलीपेड पर मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं मध्यप्रदेश वाइल्ड लाइफ बोर्ड के पूर्व सदस्य पुष्पराज सिंह ने भेंट की। उन्होंने कहा की निर्देशक चाणक्य चटर्जी द्वारा चारधाम पर एक सीरियल बनाया जा रहा है, जो जी टीवी पर प्रसारित होगा। यह एक म्यूजिकल आधारित सीरियल होगा। पुष्पराज सिंह ने इस सीरियल के मुहूर्त शॉट के लिए मुख्यमंत्री को निमंत्रण दिया। पुष्पराज ने इस अवसर पर व्हाइट टाइगर सफारी जू को उत्तराखंड में स्थापित करने का सुझाव भी दिया । उन्होंने बताया की अभी विश्व का एकमात्र व्हाइट टाइगर सफारी जू रीवा मध्यप्रदेश में स्थापित है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत, स्वामी यतीश्वरानंद भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें - देहरादून DM की शानदार पहल, कोरोना डबल डोज लगाने वालों पर इनामों की बरसात