भारत-पाक मैच: उत्तराखंड के ऋषभ पंत पर कोहली को भरोसा, प्लेइंग 11 में मिली जगह
भारत-पाकिस्तान मैच की बड़ी अपडेट यह है कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
Oct 24 2021 7:17PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
T20 वर्ल्ड कप में आज बहुत ही रोमांचक मुकाबला है। भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से आमने सामने हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। उधर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। मैच की बड़ी अपडेट यह है कि भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को मौका दिया गया है। ऋषभ पंत उत्तराखंड के रहने वाले हैं। भारतीय टीम से प्लेइंग इलेवन से ईशान किशन, चाहर जैसे खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है और ऋषभ पंत को टीम में जगह दी गई है। मैच शुरू होने वाला है और भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की नजर इस वक्त भारत पाकिस्तान मैच पर टिकी हुई है। आपको बता दें कि लंबे वक्त से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मुकाबला नहीं हुआ है। ऐसे में दुबई में होने वाले इस मैच पर करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें जमी हुई है।
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: देहरादून में भारत-पाकिस्तान मैच के बीच अलर्ट