उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी खबर, होने वाला है बड़ा उलटफेर..मिल गए संकेत
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा जिस तरह से संकेत दिए गए हैं वह एक बड़े उलटफेर की तरफ इशारा कर रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर
Oct 24 2021 8:56PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड की राजनीति वास्तव में अविश्वसनीय है। कौन कब कहां चले जाए, इस बात का किसी को अंदाजा नहीं। विधानसभा चुनाव नजदीक है और पार्टियों में दलबदल का गणित शुरू हो चुका है। कांग्रेस के कुछ विधायक बीजेपी में आ चुके हैं तो बीजेपी के कुछ विधायक कांग्रेस में जा चुके हैं। अब माना जा रहा है कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले बहुत बड़ा उलटफेर होने वाला है। दरअसल हरीश रावत और हरक सिंह रावत के बीच कुछ बातचीत की खबरें सामने आई है। अब हरीश रावत ने एक बयान दिया है। वह कह रहे हैं कि अगर कोई विनम्रता से माफी मांग रहा है तो उसका स्वागत है। तो क्या हरीश रावत हरक सिंह रावत की तरफ इशारा कर रहे हैं? क्या वास्तव में उत्तराखंड की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर होने वाला है? हिंदी वेबसाइट न्यूज़ हाइट के मुताबिक आगामी 27 तारीख के बाद दोनों पार्टियों में कुछ बड़े उलटफेर देखने को मिल सकते हैं। इससे पहले यशपाल आर्य कांग्रेस ज्वाइन कर चुके हैं और बीजेपी को बड़ा झटका दे चुके हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी के कुछ विधायक कांग्रेस में जा सकते हैं, तो कांग्रेस के कुछ विधायक बीजेपी में आ सकते हैं। आगे-आगे देखना होगा कि क्या होता है।
यह भी पढ़ें - हरदा-हरक के बीच होने लगी दोस्ती, राजनीति में कई तरह की चर्चाएं