ऋषिकेश में सच हुई फिल्मी कहानी, पैसा डबल करने के लालच में लोगों से करोड़ों की ठगी
आरोप है कि कंपनी ने पैसा डबल करने का लालच दिया था और सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपयों की ठगी की गई।
Oct 26 2021 3:49PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक बड़ा मामला सामने आया है। एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक ऋषिकेश में जन शक्ति कोऑपरेटिव सोसायटी द्वारा सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी का मामला संज्ञान में आया है। खबर में बताया गया है कि ऋषिकेश, डोईवाला, रायवाला, हर्रावाला, गुमानीवाला सहित तमाम क्षेत्रों में जनशक्ति कोऑपरेटिव सोसायटी द्वारा अपनी-अपनी ब्रांच खोली गई थी। इसके बाद 6 साल में धनराशि दोगुना करने का ऑफर लोगों को दिया गया। इसके अलावा लोगों को अच्छे वेतन का लालच देकर नौकरी पर रखा गया। सैकड़ों लोगों पैसा इकट्ठा किया और कोऑपरेटिव सोसाइटी में जमा करा दिया। अब जब लोगों का पैसा मच्योर हो गया तो, वो पैसा लेने सोसाइटी पहुंचे। आरोप है कि वहां पर मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों ने उनसे कुछ समय मांगा। कंपनी द्वारा लॉकडाउन का हवाला दिया गया और पैसे की तंगी होने की बात कही गई। कई महीनों तक चक्कर काटने के बाद अब तक लोगों को उनका पैसा नहीं मिला। अब भारी मात्रा में लोग और महिलाएं जनशक्ति कोऑपरेटिव सोसाइटी के देहरादून रोड स्थित कार्यालय पर इकट्ठा हुए। लोगों ने वहां काफी हंगामा किया। लोगों का कहना है कि 1 साल से जमा राशि कंपनी ने अपने पास रखी हुई है। गुस्साए लोगों का कहना है कि हमारे घर में खाने तक के पैसे नहीं हैं और हम दाने दाने के लिए मोहताज हो रहे हैं। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सभी को शांत कराय। लोगों के द्वारा सोसाइटी के डायरेक्टर सहित तमाम अधिकारियों के खिलाफ अलग-अलग थाने और चौकियों में तहरीर दी गई। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के रुद्रपुर में बड़ा हादसा, गैस की चपेट में आकर 3 लोगों की मौत