image: Almora haldwani highway open in kakdighat

अभी-अभी: हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने वाले ध्यान दें, खुल गया है हाईवे

इस वक्त की बड़ी अपडेट कुमाऊ से आ रही है। 15 घंटे से बंद पड़ा हाईवे आखिरकार अब खोल दिया गया है।
Oct 27 2021 1:39PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में भारी बारिश सहित कई जगह तबाही मची है। लेकिन इस बार कुमाऊं में ज्यादा तबाही देखने को मिली। बारिश की वजह से कई सड़कें बाधित हो गई थी और उन पर सफर करना मुश्किल हो गया था। हालांकि अब मौसम खुल गया है और धीरे-धीरे बंद सड़कें खोलने का काम जारी है। इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है। बीते 15 घंटे से बंद पड़ा हल्द्वानी अल्मोड़ा हाईवे अब खोल दिया गया है। दरअसल देर शाम को काकडी घाट मैं मलबा आ गया था और यातायात रोक दिया गया था। 15 घंटे बाद लोगों को यह राहत भरी खबर मिली है। आपको बता दें कि अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर लगातार अतिवृष्टि के कारण सड़कें टूट रही है। हालांकि प्रशासन द्वारा टीमें वहां तैयार कर दी गई है। जहां भी सड़क टूटने की खबर आ रही है तुरंत ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच रहा है। फिलहाल राहत भरी खबर यह है कि हाईवे खोल दिया गया है और यातायात सुचारू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें - अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ जाने वाले ध्यान दें, अचानक पहाड़ी से गिरे विशाल पत्थर..यातायात रोका


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home