image: Amit shah to address public in dehradun 30 October

चुनाव से पहले उत्तराखंड आ रहे हैं BJP के ये दो स्टार प्रचारक.. जानिए क्या होंगे ऐलान

विधानसभा चुनाव के लिहाज से मोदी-शाह के इस दौरे को खासा अहम माना जा रहा है। दौरे संबंधी सभी कार्यक्रमों को भव्य बनाने के लिए पार्टी जोर-शोर से तैयारी में जुटी है।
Oct 27 2021 2:27PM, Writer:Komal Negi

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 30 अक्टूबर को देहरादून आएंगे। जहां वो बीजेपी के पक्ष में चुनावी वातावरण बनाने के लिए एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तराखंड आने वाले हैं। प्रधानमंत्री पांच नवंबर को केदारनाथ धाम के दर्शन करेंगे। विधानसभा चुनाव के लिहाज से मोदी-शाह के इस दौरे को खासा अहम माना जा रहा है। दौरे संबंधी सभी कार्यक्रमों को भव्य बनाने के लिए पार्टी जोर-शोर से तैयारी में जुटी है। प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने से एक दिन पहले पहुंच रहे हैं। केदारनाथ में मोदी पौने चार सौ करोड़ रुपये की लागत के पुनर्निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। इसमें आदि शंकराचार्य की समाधि, मंदाकिनी व सरस्वती नदी के तटबंधों पर सुरक्षा दीवार, तीर्थ पुरोहितों के आवास और मंदाकिनी नदी पर बने पुल का लोकार्पण शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले 7 अक्टूबर को ऋषिकेश एम्स में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने आए थे। अब वो 5 नवंबर को एक बार फिर उत्तराखंड में होंगे। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी खबर, दल बदल के बीच एक्टिव हुए विजय बहुगुणा
एक माह के भीतर उनका उत्तराखंड का यह दूसरा दौरा होगा। प्रधानमंत्री के आगमन के दिन उनकी आगवानी में चुनिंदा पदाधिकारी ही मौजूद रहेंगे। पीएमओ से प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय होने के बाद राज्य सरकार ने भी उनके स्वागत को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस बाबत आला अफसरों के साथ बैठक भी कर चुके हैं। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित करने देहरादून आएंगे। शाह की सभा में जिले की सभी विधानसभा से कार्यकर्ताओं को बुलाया जाएगा। सरकार के सभी मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंगलवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने संगठन महामंत्रियों के साथ बैठक कर केंद्रीय गृहमंत्री के कार्यक्रमों की तैयारियों पर चर्चा की। अमित शाह इसी दिन शाम को दिल्ली वापस लौट जाएंगे। इससे पहले वो काबीना मंत्रियों के साथ बैठक कर सकते हैं। वह विधानसभा क्षेत्रों में बूथ से लेकर मंडलस्तर पर संगठन की मजबूती के लिए टिप्स भी देंगे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home